संभायुक्त कावरे को मिला कामधेनु विवि कुलपति का अतिरिक्त प्रभार
कुलपति चयन के लिए बनाई गई समिति
दक्षिण कोसल टीमछत्तीसगढ़ की एकमात्र कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति एनपी दक्षिणकर का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के राजभवन से आदेश जारी हुआ है। इसमें दुर्ग के संभाग आयुक्त महादेव कावरे को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया है।

राजभवन ने कामधेनु विश्वविद्यालय के लिए नए कुलपति की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिये बकायदा विज्ञापन विश्वविद्यालय तथा राज्यपाल छत्तीसगढ़ के वेबसाइट में देखे जा सकते हैं।
राज्यपाल ने जारी किया आदेश
नए कुलपति मिलने तक दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कावरे कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित जरूरी निर्णय भी ले सकेंगे। राज्यपाल सचिवालय से जारी आदेश में इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई है।
एनपी दक्षिणकर का कार्यकाल हुआ है खत्म
आपको बता दें कि कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एनपी दक्षिणकर ने जुलाई 2018 में कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी संभाली थी। जिसके बाद 15 जुलाई 2023 को उनका कार्यकाल पूरी तरह समाप्त हो गया। फिलहाल महादेव कावरे कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति होंगे।
बनाई गई समिति
बता दें कामधेनु विवि के लिए कुलपति चयन के लिए राज्यपाल के निर्देश पर चयन समिति का भी गठन हो गया है। डॉ. बीजायान्द सिंह चयन समिति के अध्यक्ष होंगे. इसके साथ ही डॉ. अय्याज एफ. तंबोली विशेष सचिव कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ. सीएस प्रसाद पूर्व अस्सिटेंट डायरेक्टर जनरल (ICAR) समिति के सदस्य होंगे। इनकी जिम्मेदारी संस्थान के लिए नए कुलपति का चयन करना होगा। ये अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को देंगे इसके बाद किसी एक नाम को तय किया जाएगा।
कावरे की संप्रति
महादेव कावरे सुदूर बस्तर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इन्होंने आरडीए की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। उनके प्रोफाइल में महत्वपूर्ण कड़ी यह है कि जशपुर और बेमेतरा में कलक्टरी की है। और वर्तमान में दुर्ग संभाग के तेज तर्रार संभाग आयुक्त हैं।
Add Comment