जांजगीर चांपा विधानसभा में मतदाता का मन
विधान सभा चुनाव 2023-24
दिलीप साहूजांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के बीचों-बीच बसा हुआ है। इसलिए इसे छत्तीसगढ़ के दिल के रूप में देखा जाता है। जांजगीर-चांपा विधानसभा चुनाव की सियासी लड़ाई भी काफी रोचक रहती है। यहां बीजेपी के नारायण चंदेल और कांग्रेस के मोतीलाल देवांगन के बीच पिछले तीन दशक से चुनावी दंगल देखे जा रहे हैं। 2018 में नारायण चंदेल ने मोतीलाल देवांगन को चित्त कर नेता विपक्ष की जिम्मेदारी हासिल की।

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के अलग होने के बाद 2003 में ये सीट चांपा के नाम से जानी जाती थी। यहां से कांग्रेस के मोतीलाल ने जीत दर्ज की थी। 2008 में चांपा का कुछ हिस्सा और पामगढ़ का कुछ हिस्सा मिलाकर एक नई सीट बनी जिसका नाम जांजगीर-चांपा हुआ। इस सीट से बीजेपी के नारायण चंदेल जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2013 में कांग्रेस के मोतीलाल देवांगन ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया। 2018 में चंदेल ने फिर वापसी की और जांजगीर-चांपा पर बीजेपी परचम लहरा दिया। इस सीट का मिजाज कुछ ऐसा है कि यहां से हर बार विधायक बदल जाता है।
आंकड़ों के आईने में जांजगीर चांपा विधानसभा सीट
कुल मतदाता - 199522
पुरुष मतदाता - 102192
महिला मतदाता - 97324
तृतीय लिंग मतदाता - 06
जांजगीर-चांपा विधानसभा चुनाव के नतीजे
विधानसभा चुनाव-2003
मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस 7710 मतों से जीत
मोतीलाल देवांगन को वोट मिले 52075
नारायण चंदेल, बीजेपी को 44365 वोट
विधानसभा चुनाव-2008
नारायण चंदेल, बीजेपी 1190 मतों से जीत
नारायण चंदेल को वोट मिले 42006
मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस को 40816 वोट
विधानसभा चुनाव-2013
मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस 10211 मतों से जीत
मोतीलाल देवांगन को वोट मिले 54291
नारायण चंदेल, बीजेपी को 44088 वोट
विधानसभा चुनाव-2018
नारायण चंदेल, बीजेपी 4188 मतों से जीत
नारायण चंदेल को वोट मिले 54040
मोतीलाल देवांगन, कांग्रेस को 49852 वोट
प्रमुख दावेदार
बीजेपी के प्रमुख दावेदार
नारायण चंदेल, वर्तमान विधायक
अमर सुल्तानिया, जिला उपाध्यक्ष, जांजगीर चांपा
प्रदीप नामदेव, पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका, जांजगीर चांपा
कार्तिकेय स्वर्णकार, पूर्व उपाध्यक्ष, नगर पालिका, जांजगीर चांपा
पुरुषोत्तम शर्मा, जिला महामंत्री, जांजगीर चांपा
कांग्रेस के प्रमुख दावेदार
मोतीलाल देवांगन, पूर्व विधायक, जांजगीर चांपा
डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्ष, विधानसभा छत्तीसगढ़
महंत रामसुंदर दास, अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग
जाजंगीर-चांपा विधानसभा जिला मुख्यालय है। यहां 5 बड़े जबकि 6 छोटे पावर प्लांट हैं। प्लांटों से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उद्योगों के इस जिले में धान का रिकॉर्ड उत्पादन होता है, लेकिन पावर प्लांट से उड़ रही राख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। हालांकि सीएम भूपेश ने ऐलान किया था कि इस समस्या को सुधारा जाए, लेकिन सीएम के आदेश को भी अधिकारियों ने राख की तरह हवा में उड़ा दिया। विपक्ष का आरोप है कि इस इलाके में लॉ एंड ऑर्डर एक बड़ी समस्या है। यहां शराब और अन्य नशे का सामान आसानी से उपलब्ध है।
.... इन मुद्दों से जुड़े जवाबों को जानने के लिए जब नेताओं से बात की तो दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों को आड़े हाथों लिया।
ये इलाका कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. चरणदास महंत का गृह क्षेत्र है। उनका दखल यहां हर पल महसूस होता है लेकिन इस विधानसभा सीट पर मतदाता हर बार विधायक बदल देते हैं। पिछले तीन चुनाव के नतीजे देखे तो दो बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस के पक्ष वाले नतीजे सामने आते रहे हैं। इस समीकरण के लिहाज से इस बार बारी बीजेपी की है। यहां से बीजेपी के नारायण चंदेल विधायक है और सदन में नेता विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका संभाल रहे हैं। इस सीट पर बसपा भी कांग्रेस और बीजेपी की नाक में दम किए रहती है। बसपा यहां पर दोनों पार्टियों को कांटे टक्कर देती रही है। ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। क्षेत्र की विकास को लेकर जनता का कहना है जानिए...
इस सीट पर मुद्दों का साथ-साथ जातिगत समीकरण साधना भी दोनों ही दलों के लिए महत्वपूर्ण काम होता है। हालांकि यहां दोनों ही दलों के पास चेहरे फिक्स हैं लेकिन जनता कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी को बदल-बदलकर आजमाती रहती है। जातिगत आधार पर देखें तो यहां अनुसूचित जाति के 24 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के 11 फीसदी और पिछड़ा वर्ग के करीब 29 फीसदी मतदाता हैं।
रवि पांडे, प्रदेश सचिव कांग्रेस, जांजगीर-चांपा, दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता, जांजगीर-चांपा का कहना है कि बीजेपी विधायक क्षेत्र में सक्रिय नहीं है। जो भी विकास कार्य हो रहें है... वो भूपेश सरकार की योजनाओं की देन है...।
नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष व विधायक, जांजगीर चांपा का कहना है कि पूरे जांजगीर चांपा में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हमने सदन में इस मुद्दे को उठाया है। जांजगीर चांपा में जल जीवन मिशन के तहत पीने के शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए 111 करोड़ का कार्य किया गया है।
संवाददाता स्वराज एक्सप्रेस में कार्यरत हैं और दक्षिण कोसल के सहायक सम्पादक हैं।
Add Comment