धर्मकीर्ति बुद्ध विहार ने सांसद से वाचनालय निर्माण के लिये लगाई गुहार
सांसद ने किया किचन शेड का भूमिपूजन
दक्षिण कोसल टीमछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला में आसन्न चुनाव से पूर्व कांग्रेस - भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, वार्ड पार्षद, महापौर और विपक्ष के नेता सहित विधायक और सांसदों ने शहर में वार्डों तथा ग्राम पंचायत में जाकर निर्माण तथा अन्य कार्यों की सुध लेने लगे हैं। कई वार्डों में बारिश के मौसम में निर्माण कार्य गति पर हैं या फिर शुरू होने वाले हैं।

बसंतपुर, वार्ड नं. 43 में सांसद संतोष पांडेय का आगमन हुआ। पार्षद खेमिनबाई यादव ने अपने निधि से धर्मकीर्ति बुद्ध विहार में किचन शेड निर्माण के लिये 2 लाख रुपये प्रदान किये जिसका सांसद ने आज भूमिपूजन किया।
इस दौरान विहार के अध्यक्ष देवपाल रामटेके, लक्ष्मा गजभिये, बिंदाबाई डोंगरे और सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल खोब्रागड़े ने सांसद महोदय को सांसद निधि से धर्मकीर्ति बुद्ध विहार बसंतपुर में वाचनालय बनाने एवं संस्था के विकास कार्य हेतु बारह लाख रुपये का मांग पत्र सौंपा।
कन्हैयालाल खोब्रागड़े ने 'दक्षिण कोसल' को बताया कि वाचनालय बनने से समाज के लोगों के लिये पुस्तक वाचन की व्यवस्था हो सकेगी, इससे ज्ञान अर्जित होगा एवं संस्था का विकास हो सकेगा और वंचित समाज के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा का द्वार खुल सकेगा।
धर्मकीर्ति बुद्ध विहार के अध्यक्ष देवपाल रामटेके ने बताया कि धर्मकीर्ति बुद्ध विहार सर्किट हाउस वार्ड नं. 43 बसंतपुर बहुत पुराना बुद्ध विहार है जो साल 1965 से संचालित है। इस धर्म स्थल पर सामाजिक धार्मिक कार्य होते रहते हैं। इस विहार में भदंत आनंद कौसाल्ययन जैसे भदंत का आना हुआ है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दयालशरण मेश्राम, सचिव रितेश गजभिये, महासचिव अभिजीत श्रीरंगे, कोषाध्यक्ष मोहन पाटिल, विपक्ष के नेताओं सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
Add Comment