पनेका के अर्जुन सिंह ठाकुर नहीं रहें...

निधन समाचार

दक्षिण कोसल टीम

 

रविवार को लंबी बीमारियों के बाद उनका निधन मेकाहारा अस्पताल रायपुर में हो गया।

ठाकुर सामाजिक सरोकार से जुड़े रहे।

उन्होंने बौद्ध - आंबेडकर धर्म की दीक्षा ली और आदिवासियों के बीच इन विचारों के कारण विवादों में रहें।

अंतिम कुछ साल पहले ही उन्होंने विजय मानकर के नेतृत्व में आम्बेडकर के द्वारा रचित संविधान और उनके विचारधाराओं से असहमति दर्ज करते हुवे बौद्ध - आंबेडकर के विचारों को त्याग कर नई विचारधारा के साथ हो लिये थे। 

उन्होंने कई सालों तक दक्षिण कोसल को अपना सहयोग दिया।

वे राजनांदगांव के हृद्य स्थल में स्थित प्रसिद्ध ‘तथागत सिद्धार्थ सिटी’ नाम के चर्चित कॉलोनी के कोलोनाइजर भी थे।

इसके अलावा कई सारे उद्योग धंधों में सक्रिय थे।

कुछ महीने पहले ही उनके पिताजी आनंद राम ठाकुर का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

उन्होंने अपने पीछे भरापूरा परिवार जिसमें उनकी पत्नी, पुत्र और सदस्यों को छोड़ गये हैं।

उनका अंतिम संस्कार सिंगपुर में किया गया है। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment

  • 22/06/2023 Matabhikh Anokhe BSP Activist.

    Arjun Singh thakur worked with me during BAMCEF, DS4 &BSP movement in early stage of Bahujan movement.Later on he left BSP &joined Ambus and Apl. His speciality is that,, he wManyvar Arjun Singh thakur was a good worker, where ever he worked, he worked with full capacity.

    Reply on 07/07/2023
    आभार