बिटिया के जन्मदिन पर पापा हर साल आयोजित करते हैं रक्तदान शिविर
शिविर का भव्य आयोजन कर किया 147 रक्त यूनिट दान
दक्षिण कोसल टीमदुर्ग जिला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन कर 147 रक्त यूनिट दान किया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि एक पिता का अपनी बेटी को लेकर प्यार ऐसा की हर साल बिटिया तनीषी शर्मा ‘परी’ के जन्मदिवस को यादगार बनाने और समाजिक सरोकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिता द्वारा हर वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया जाता है।

उनकी चिंता यह है कि सिकलिंग, थैलेसिमिया से पीडि़त मरीज बच्चों को ब्लड की नियमित आवश्यकता एवं इलाज के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी होने से रक्त का अभाव न हो, इस उद्देश्य से तृपेश शर्मा की इकलौती पुत्री ‘परी’ के 11 वां जन्मदिवस 25 जनवरी 2023 को इस तरह मनाया गया ।
इस रक्तदान शिविर में सबसे 9 बजे से ही रक्तदाताओं का रक्तदान करने ब्लड बैंक पर आना प्रारंभ हो गया, जो कि शाम 6 बजे तक टुकड़ों टुकड़ों में रक्तदान होता रहा। पिता तृपेश ने परिवार जनों के साथ रक्तदान किया। मित्रगण, व्यपारी वर्ग, विभागीय अधिकारी कर्मचारी को भी रक्तदान के लिये प्रेरित कर रक्तदान करवाया गया।
रक्तदान शिविर में समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति दिशा, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पोस्टल विभाग, सेव इंडियन फेमली, नवदृष्टि फाऊन्डेशन, दुर्ग हमर बाजार टीम, माहेश्वरी रक्तदान सेवा के अलावा दुर्ग-भिलाई के रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर कुल 147 यूनिट रक्तदान किया।
बताया जाता है कि तृपेश शर्मा प्रतिवर्ष अपनी पुत्री ‘परी’ के जन्मदिवस 25 जनवरी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है। 2021 को 110 यूनिट रक्तदान व 2022 को 101 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में कुल 164 लोगों ने रक्तदान के लिये अपना पंजीयन करवाया। जिसमें 27 व्यक्ति रक्तदान स्थल में अयोग्य पाये गये।
संग्रहित किये गये रक्त यूनिट ब्लड ग्रुप के अनुसार ए+23, बी+59, ओ+52,एबी+11 ओ-02 कुल 147 रक्त यूनिट दान किये गये।
शिविर में 7 रक्तदाताओं ने अपनी जीवन काल का प्रथम रक्तदान, 5 जोड़े (पति-पत्नी) 3 जोड़े (पिता-पुत्र) व 2 जोड़े (पिता पुत्री) ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि तृपेश शर्मा परिवार धीरज रॉव, तरूण आड़तिया राज आड़तिया, जीवन ताम्रकार, प्रफुल्ल पटेल, गणेश, तेजस खारा, राकेश गोलछा, कोमल आड़तिया, पूर्वी आड़तिया, सुनील गुप्ता, शेखर ताम्रकार व अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
दानदाताओं का मानना है कि रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक में जमा की गई रक्त यूनिट मरीजों के जान बचाने काम आएगी। इस तरह मरीजों और उनके परिजनों की दुआयें और अशीष रक्तदाताओं के साथ साथ बिटिया तनीषी को भी मिलेगी। उनकी दुआयें सभी रक्तदाताओं और तनीषी को नई ऊर्जा और ताकत देती रहेगी।
इस अवसर पर सासंद विजय बघेल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री आर.एन. वर्मा, निगम सभापति राजेश यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, डॉ. जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग, डॉ. बॉय के शर्मा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय, दुर्ग, दिलीप सिंह एवं दुष्यंत देवागंन जीवनदीप सदस्य, डॉ. नेहा नलवाया प्रभारी अधिकारी ब्लड बैंक दुर्ग, रोशन सिंह एवं समस्त ब्लड बैंक कर्मचारी, प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता शिविर में उपस्थित रहें, रक्तदाताओं को उत्साहित कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं पुत्री तनीषी को जन्मदिवस पर दीर्घायु की कामना से शुभआशीष दिये गये।
नोडल अधिकारी ब्लड बैंक 123, जिला चिकित्सालय दुर्ग ने कहा कि शिविर आयोजन से रक्तदान हेतु आमजन में उत्साह व सकारात्मक संदेश का प्रसार हो। स्वास्थ्य विभाग, ब्लड बैंक तथा सामाजिक संगठनों ने समस्त रक्तदाताओं को शुभकामनाए एवं आभार प्रेषित कर भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा चाही है।
Add Comment