हजारों की संख्या में आदिवासियों ने स्कूल का नामकरण ‘डॉ. आम्बेडकर’ के नाम से करने किया जंगी प्रदर्शन
मोहला से दक्षिण कोसल टीम की खास रिपोर्ट
दक्षिण कोसल टीमछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला से 75 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आज मानपुर-मोहला-चौकी जिला के विकासखंड मोहला में आदिमजाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन, रायपुर द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औन्धी विकास खंड मानपुर का नामकरण ‘डॉ. भीमराव आम्बेडकर’ के नाम से करने की स्वीकृति आदेश लागू कराने के लिये विशाल जंगी सभा का आयोजन कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

आम्बेडकर के नाम पर स्कूल को लेकर जुटे हजारों आदिवासी
जो लोग मुगालते में हैं कि आदिवासी डॉ. आम्बेडकर को नहीं जानते उन्हें आज के मोहला में 10 हजार से ज्यादा की संख्या में जुटे आदिवासियों के इस रैली से अपने अधकचरे ज्ञान पर मीमांसा कर लेना चाहिए कि डॉ. आम्बेडकर सभी समाज के साथ आदिवासी समाज के मुक्तिदाता भी हैं और आज भी सैकड़ों की संख्या में आदिवासी संविधान में प्रदत्त अधिकारों को लेकर लामबंद हैं।
क्या कहता है सरकार का आदेश?
आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औन्धी विकास खण्ड मानपुर का नामकरण ‘डॉ. भीमराव आम्बेडकर’ के नाम से करने की स्वीकृति आदेश क्रमांक एफ 17/10/2003/25/ 2 दिनांक 10'1-2014 के संदर्भ के पालन के संबंध में पत्र जारी किया था।
सर्व आदिवासी समाज ने पत्र में दिया पूर्व संदर्भ का हवाला
1. शासन आदिम जाति तथा अनुजाति विकास विभाग महानदी भवन देश/एक'7'0/2000/25/2 नया रायपुर दिनांक 11/11/2014।
2. कार्यालय कलेक्टर (आदिम अनु जाति विकास विभाग) राजनांदगांव के आदेश 514/आजाक/शिक्षा'/2003'4 राजनांदगांव, दिनांक- 15/05/2013।
3. कलेक्टर आदिम जाति तथा अनु जाति विकास विभाग) राजनांदगांव के आदेश/3170/ आजक/शिक्षा'/2014 राजनांदगांव दिनांक 24/11/2014।
4. कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर चौकी के ज्ञापन कमांक/847/अधि./2012/मोहला मानपुर की दिनांक 19.10 2022।
5. कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के ज्ञापन कमांक/1112/ अधि. /2022/ मोहला मानपुर की दिनांक 10.11.2022 कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर चौकी के ज्ञापन कमांक/1422/12022/एस.सी./2022/मोहला मानपुर चौकी दिनांक 02.12.2022।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की थी घोषणा
आदिवासी समाज का कहना है कि उपयुक्त पत्रों के पालन सुनिश्चित हो यथा विषयान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी विकासखण्ड - मानपुर जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पूर्व जिला राजनांदगांव में तत्कालिक मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 2013'4 में औंधी आगमन पर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के मांग अनुसार तत्काल मंच से ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी का नाम ‘डॉ. भीमराव आम्बेडकर’ के नाम से करने की घोषणा की थी तत्पश्चात् प्रशासनिक कार्यवाही किये जाकर 10 नवम्बर 2014 को नामकरण का आदेश राज्यपाल के नाम से जारी किया गया था।
समाजविरोधियों पर लगाया गंभीर आरोप
समाज के अध्यक्ष गोविन्द शाह वालको ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण नाम पटिका में अंकित करना तत्काल संभव नहीं हो सका। मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी नवीन जिला स्थापित होने के बाद कलेक्टर द्वारा एंव जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी को आदेशित किया गया किन्तु प्राचार्य द्वारा नाम पटिका में नाम अंकित नहीं किया।
उन्होंने बिना नाम लिये कुछ समाज विरोधी लोगों तथा शाला विकास समिति के नाम शासन के आदेश के खिलाफ नाम यथावत रखने का प्रस्ताव पारित करना बताया तथा नाम लिखने हेतु आजपर्यन्त हिला हवाला करने का गंभीर आरोप लगाया।
10 हजार से ज्यादा की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के आदिवासियों ने मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में जंगी प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपील किया है कि शासन द्वारा आदेश का पालन करते हुए सुनिश्चित करे कि प्रभारी प्राचार्य को शासन के आदेशों का निर्वहन ना करने हेतु अनुशासनत्मक कार्यवाही कर क्या कारण है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी का नाम ‘डॉ. भीमराव आम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम क्यों नहीं किया जा रहा है?’
समाज ने शासन प्रशासन को चेताया
सर्व आदिवासी के अध्यक्ष गोविन्द शाह वालको सहित सुरजू टेकाम (प्रान्तीय उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज) यशवंत गावड़े, धनुषा जनक टोके, तुलावी सुजान सिंह पुड़ो, सुखेन्द्र भुआर्य, दिनेश एक्का, अर्जुनसिंह ठाकुर (राष्ट्रीय महासचिव आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), मोहन साहू, चन्द्रप्रकाश जाम्बुरकर, कन्हैयालाल खोब्रागड़े (बुद्धिष्ट कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी), नागेश बोरकर, निर्मला कसारे (भारतीय बौद्ध महासभा), सरस्वती सहारे, रमेश सरजारे, भुनेश्वर नेताम, दिनेश उसेन्डी, नारद टेम्भुरकर, चन्द्रभान नन्दे, धनराज बाम्बोड़े, सियाराम नुरोटी, चन्द्रमणि वाल्दे, छगन लाडेश्वर, अनिल उमरे, एमडी वाल्दे, संविधान प्रसार समिति ने चेताया कि यदि तत्काल बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम से स्कूल का नामकरण सुनिश्चित नहीं हो पाया तो सर्व आदिवासी समाज आगामी समय में धरना प्रदर्शन के अलावा अन्य लोकतांत्रिक कदम उठाने हेतु बाध्य होगा।
Add Comment