जाने माने उद्योगपति सायरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मौत

गिरीश मालवीय

 

जाने माने उद्योगपति सायरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मौत हो गई, लेकिन कार दुर्घटना की जो स्टोरी पुलिस बता रही हैं उसमें बहुत से लूप होल है ....पुलिस का कहना है कि साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे इस दौरान पालघर में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।

जहां दुर्घटना ग्रस्त कार के फोटो लिए गए हैं वहा सड़क के बीच मे कोई डिवाइडर नही हैं साइड में जरुर है लेकिन कार की हालत देख कर लग रहा है कि सामने से सीधी टक्कर हुई है

(अगर आप यू ट्यूब पर मर्सिडीज GLC के क्रैश टेस्ट के वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि इंजन की जो हालत है वे सीधी आमने सामने टक्कर होने से ही संभव है)

दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि ड्राइवर कौन था ? आश्चर्य की बात यह भी लग रही है कि कुल 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं, चारो हाई प्रोफाइल लोग है सायरस मिस्त्री के बारे में सब जानते है दूसरे व्यक्ति जिनकी मौत हुई।

बताई जा रही है उनका नाम जहांगीर दिनशा पंडोल था वहीं घायलों की पहचान अनायता पंडोले और दरीयस पांडोले के तौर पर हुई है।

जैसा कि गूगल बता रहा है जहांगीर दिनशा पंडोल KPMG Global Strategy Group के एमडी थे, डेरियस पंडोले प्राइवेट इक्विटी फर्म जेएम फाइनेंशियल के एमडी और सीईओ थे।

और अनायता पंडोले बीच कैंडी हॉस्पिटल में गायनोकोलोजिस्ट थीं, सब पारसी समुदाय के ही थे (अभी इन तीनों की यह जानकारी अपुष्ट है )

तो ड्राइवर कौन था?

क्या सायरस मिस्त्री जैसी प्रोफ़ाइल का व्यक्ति जो चार्टर्ड फ्लाइट हायर करने की क्षमता रखता है बिना किसी प्रोफेशनल ड्राइवर के, मुंबई से अहमदाबाद का साढ़े पांच सौ किलोमिटर का मिनिमम 10 घण्टे का सफर कर सकता है ?


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment