जाति प्रमाण पत्र की विसंगतियों पर पिछड़ी जातियों में रोष, 14 जुलाई को बड़ा आंदोलन

द कोरस टीम

 

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र की समस्या बनी हुई है। अनुसूचित जाति वर्ग में महार जाति वर्ग के लोगों को इस समस्या से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण, शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

साथ ही जाति प्रमाण पत्र के अभाव में इस वर्ग के लोगों को अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत प्रकरणों में उचित कानूनी कार्यवाही एवं मुआवजा राशि से भी वंचित होना पड़ता है। 

जाति प्रमाणित करने के बाद भी वर्ष 1950 के निवास की बाध्यता एवं जाति के उल्लेख में मात्रात्मक त्रुटि के कारण जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए शासन द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लिए जारी किए गए निर्देशों में संशोधन की आवश्यकता है।

जाति प्रमाण पत्र संघर्ष मोर्चा की 10 सूत्रीय माँग 

1- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के समय वर्तमान छत्तीसगढ़ के भौगोलिक क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये।

2- छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पूर्व न्यूनतम 15 या 20 वर्ष से निवास करने वाले व्यक्तियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये। 

3- छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे स्थानीय निवासी जिनका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है एवं उनकी सम्पूर्ण शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थानों से हुई, ऐसे व्यक्तियों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये। 

4- छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे स्थानीय निवासी जिनके पूर्वजों का संबंध छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य विशेषकर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र (सी. पी. बरार) क्षेत्र से हैं, लेकिन वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ में स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं, उन्हें जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये। 

5- छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत केंद्र एवं राज्य के ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने राज्य निर्माण के पूर्व एवं राज्य निर्माण के बाद अपनी सेवा छत्तीसगढ़ में पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में स्थाई रूप से छत्तीसगढ़ में निवास कर रहे हैं, ऐसे शासकीय सेवकों के बच्चों को स्थाई जाति प्रमाण पत्र एवं आरक्षण का लाभ दिया जाये।

6- जाति की सत्यता की जाँच हेतु शासकीय सेवकों के लिए सर्विस रिकॉर्ड में उल्लेखित जाति एवं अन्य व्यक्तियों के लिए समाज प्रमुख के द्वारा जाति प्रमाणित दस्तावेजों को आधार माना जाये।

7- किसी परिवार के सदस्य के स्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अन्य सदस्य को अनावश्यक दस्तावेजों की मांग न करते हुए और जाति प्रमाण पत्र में जाति के उल्लेख में मात्रात्मक त्रुटि को सुधार कर स्थाई जाति प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं स्वरोजगार योजनाओ से वंचित होना पड़ता है। ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक को जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख के द्वारा जाति प्रमाणित पत्र तथा वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर योजना का लाभ दिया जाये। 

8- स्थाई जाति प्रमाण पत्र के अभाव में राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं स्वरोजगार योजनाओ से वंचित होना पड़ता है। ऐसी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदक को जनप्रतिनिधि एवं समाज प्रमुख के द्वारा जाति प्रमाणित पत्र तथा वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर योजना का लाभ दिया जाये। 

9- अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति के खिलाफ होने वाले अपराधो में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही एवं मुआवजा राशि के लिए समाज प्रमुख के द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र को त्वरित कार्यवाही के लिए मान्य किया जाये । 

10- मिथ्या जानकारी एवं झूठे तरीके से जाति प्रमाण प्राप्त करने वाले और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य का जाति प्रमाण पत्र का उपयोग एवं लाभ लेने वाले व्यक्ति के उपर कानूनी कार्यवाही की जाये।

आंदोलन में सुनील रामटेके, भोजराज गौरखेडे, अनिल खोब्रागढ़े, रविन्द्र रामटेके, अनिल गजभिये, सारंगराव हुमने, बिरवल गढपायले, अनिल मेश्राम, हर्ष मेश्राम, अनिल गजभिये, आनंद रामटेके, कैलाश रामटेके, ज्ञानीराम रामटेके, हेमत कांडे, छत्तीसगढ़ के राज्य सहयोगी होंगे।

संतोष बोद्ध (जिला संयोजक), राजू बारमारे (जिला उपसंयोजक) पियुष उके (उपसंयोजक) निलेश टावरे (ब्लाक संयोजक), मीनाक्षी टेम्भूरनेकर (ब्लाक महिला संयोजक), मुकेश बाम्बोर्डे, सिद्धार्थ डोंगरे, नागदेवे, प्रतिमा वासनिक, यादोराव भीमटे, माता भीख अनोखे कन्हैयालाल खोबागडे, छाया उके, नितु अनोखे, अंजू वासनिक, रविता लकड़ा, विरेन्द्र उके, सुरेन्द्र गजभिये, शैलेश टावरे, राजेन्द्र धोड़के, पन्नालाल वासनिक, सेवक मेश्राम, डीपी नोन्हारे, डॉ. विजय उके, बी.पी मग्राम, केशव रामटेके, संघप्रिय वासनिक, गणेशराव बोरकर, धनश्याम बालमिकी, मानिकचंद थोड़ेसवार, बौद्ध कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्यगण,  एल.सी. मेश्राम, सोमप्रभा सेम्युअल, प्रशांत ईलमकर, जानकी रगारी, दयाराम कोसा, बामसेफ यूनिट युनिट,तुषार पाटील, दिपेश शेण्डे, संकेन रामटेके, शीतल रामटेके, भावंश रामटेके, निसार पाटील, हितेन्द्र रंगारी, निशान रामटेके, विशाल मेश्राम, हर्ष, शुभम, जितेश मेश्राम, गिगेश रामटेके, जागृत रामटेके, बुद्धिष्ट यूथ फाउण्डेंशन, जितेश सिमनकर, दिनेश खापडै राजन भोईर चमन मोटघरे, राहुल गौतम अमित, रानी वाघमार ज्योति मेश्राम, प्रिया सहारे, किरण गोस्वामी, सियागम गोस्वामी, संजय, प्रमोद मेश्राम, मुन्ना चदिकापुरे, अनिल भालेकर, मंडल ठाकरे, सरोज, रीना अन्या, रंजना रावत, ठाकरे, विजय पंथाम, अनिता मेश्राम, आशीष लाजेवाल, शिल्पा चंदिकापुर, शकुंतला, छाया, प्रहलाद, धनश्याम मेश्राम, मनोज, आशीष, गीता फुले, राजकुमार अर्क, सुभाष भीमटे, कमलेश सुखदेवे, अरुण सुखदेवे, संजय सुखदेवे राजेश रामटेके, लता सुखदेवे, दिपा सुखदेवे, संध्या भीमटे, गौतम वैध, मिना बौद्ध,  कुमार वाल्दे, मनोज बोरकर, राजा महार, सरिता, सुषमा, विक्रम, खापर्डे, देवेश रंगारी, भावेश तिरपुड़े, विद्या, नैना रंगारी, आस्था नायक, निकिता श्रीकृति रामटेके, देवेन्द्र शेण्डे, मोनू मडके, विनोद मेश्राम, अशोक, प्रवीण, विजय, रजनी, नवीन चौहान, बंटी चौहान, सचिन, देवपाल रामटेके, विनोद श्रीरंगे, ओमप्रकाश रामटेके, परमपाल मेश्राम, इशान डावर, गंगन मेश्राम, धर्मेश भिमटे, महेन्द्र योग, चन्द्रकांत डोंगरे, गौरी शंकर, अनिल हुमने, विश्वास उपटे, राज कुमार नागदेवे, पो. पी. पाटील, रवि मेश्राम, दिव्यांश मेश्राम, राहुल नागदेवे, जितेन्द्र रामटेके, दिलीप रंगारी, सागर रामटेके, देवेन्द्र खरे, प्रमोद सहारे, विनायक मेश्राम, किरण मेश्राम, ममता सिंधे, उत्तम नाग (ब्लाक संयोजक), कविता नागदेवे (संयोजक), छाया, सुनिल मेश्राम, डिम्पल (महिला संयोजक), जितेन्द्र बनाकर, प्रकाश उके, भुपेश राजकुमार, योगेन्द्र रामटेके, राजनांदगांव, अनिल, संतोष विजय, संजयराज, रायपुर, डॉ. अरविंद चौधरी, अनिल जोग, शैलेष, दिनेश भौतिक, सार्थक, अरुण गडपाल, सिद्धार्थ माली, केशव नंदेश्वर,दुर्ग, अनिल मेश्राम, सुभाष बंसोड, आर. एस. चौहान, विनोद वासनिक, नरेन्द्र, एल. उमाकांत, पीपी. वर्मा, संतोष भिमटे, सुजाता रामटेके, कल्पना गजभिये, भिलाई, सांरंग राव, महेश चन्द्रिकापुरे, राजेश हरीश, कुणाल रामटेके, धर्मेन्द्र, सुबोध,संजय, प्रकाश, पवार, गुंजन, आर्दश, भीमराव, गुलाब मेश्राम, कमलकांत रामटेके, सुरेन्द्र मेश्राम, बी.आर. नायक, गजेन्द्र बोरकर, राधेश्याम गणवीर, अशोक, लक्ष्मी नारायण, आर.डी. झाडी, केजी, झाडी अजय दुर्गम, कैलाश चंद रामटेके, रामकुमार दुर्गम, गजेन्द्र झाडी, के रीना कुमार, बिलासपुर, कमलेश रामटेके, विजय, धर्मेन्द्र, ज्ञान- रामटेके, संजय वासनिक, दीपक रंगारी, डी.पी. अहरवाल, सतीश, दंतेवाड़ा, देवेन्द्र कुमार झाड़ी, कुमारस्वामी झाड़ी, चिलमूल, दिपक केजी, शंकर झाडी, जिमती पण्डी, कुमारी विनिता दुर्गम, अजली कावरे, पुरुषोत्तम झाड़ी, आशा, गजानंद चिमनकर, मनोज बागडे, एम.के. रंगारी, रजनी, बंटी महाजन तथा बलरामपुर से सूरज सोनवानी सभी पूरे छत्तीसगढ़ में इस जाति प्रमाण पत्र संबंधित आंदोलन को अंजाम  देंगे।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment