पति को प्रेम करना पड़ा महंगा, प्रेमिका के साथ ग्रामीणों ने नग्न घुमाया
आदिवासी क्षेत्र कोंडागांव की घटना
द कोरस टीमअब आदिवासी क्षेत्रों में भी पहले पत्नि के रहते पति दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग या शादी नहीं कर सकता है। ग्रामीण इस पर कठोर दंड का प्रावधान रख रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पहले पत्नि के रहते हुवे जब पति ने दूसरे युवति से प्रेम प्रसंग में पकड़ में आया तो ग्रामीणों ने कानून और व्यवस्था को ताक में रखकर कठोर दंड देते हुवे पहले नग्न किया और उसके बाद बांस की सूली बनाकर उसमें बांधकर आा्रोपी प्रेमी और प्रेमिका को गांव में नग्न घुमाकर दंड दिया।

बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ एक कमरे में पकड़ लिया। इस पर पत्नी ने जमकर हंगामा किया। पति की इस बेवफाई से नाराज पत्नी ने गांववालों को भी इकट्ठा कर लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने सजा के तौर पर पहले तो युवक और उसकी प्रेमिका को पीटा, फिर उनके कपड़े उतरवाए, बाद में दोनों को नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया। बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडोयो सोशल मीडिया में बेलगाम वायरल हो रहा है।
उड़न्दाबेड़ा इलाके के रहने वाले एक शादीशुदा युवक का इलाके की ही एक युवती के साथ पिछले कई दिनों से प्रेस प्रसंग का मामला चल रहा था। युवक का अपनी प्रेमिका के घर आना-जाना लगा रहता था।
जब शनिवार को पत्नी को इस बात की भनक लगी तो वह अपने पति के प्रेमिका के घर पहुंच गई। जहां पहले से ही पति और युवती दोनों साथ में एक कमरे में बैठे मिले। इस बात से नाराज पत्नी ने शोरगुल कर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया।
फिर एकाएक ग्रामीणों की भीड़ पहुंचती गई। जिन्होंने युवक और उसकी प्रेमिका को इस गलती की सजा के तौर पर पहले पीटा, फिर दोनों के कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद नग्न अवस्था में दोनों को गांव में घुमाया गया। फिर अलग-अलग लकड़ी में दोनों के हाथ बांध कर जमीन में बिठा दिया।
इसी बीच वहां मौजूद एक ग्रामीण ने इनकी वीडियो भी बना ली। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है किअभी कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी दी जाएगी। घटनाक्रम का फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का पता चल पाया है।
Add Comment