आम आदमी पार्टी की क्या नीति हैं?
प्रभाकर ग्वालआम आदमी पार्टी की भी दिल्ली दंगे पर मौन सहमति रही, EVM को गलत साबित करने के बाद भी EVM से चुनाव में भाग ले रही हैं। सबसे बड़ी गम्भीर प्रश्न कि JNU के कन्हैया कुमार के प्रकरण में दिल्ली सरकार ने अभियोजन की अनुमति दी थी।

शहिद भगत सिंह व आम्बेडकर के फोटो व विचारों के बोल बच्चन के पीछे न भागिए, निजीकरण, आरक्षण, निजी क्षेत्रों में आरक्षण, EVM, NRC, CAA, NPR, छत्तीसगढ़ के नक्सली हिंसा की समाप्ति पर आम आदमी पार्टी की क्या नीति हैं?
क्या लेटरल एंट्री, EWS कोटा आम आदमी पार्टी बन्द करेगी या सभी वर्गों को उनके जनसंख्या के अनुपात में लेटरल एंट्री व EWS भर्तीयां देगी।
इस पर बात कीजिए और समाज, देश, धरती को बचाइए। आम आदमी पार्टी की भी दिल्ली दंगे पर मौन सहमति रही, EVM को गलत साबित करने के बाद भी EVM से चुनाव में भाग ले रही हैं।सबसे बड़ी गम्भीर प्रश्न कि JNU के कन्हैया कुमार के प्रकरण में दिल्ली सरकार ने अभियोजन की अनुमति दी थी।
आम आदमी पार्टी भी धार्मिक यात्रा व हनुमान चालीसा का पाठ करा रही हैं। मनुष्य जीवन दुबारा नहीं मिलेगा, अच्छे और सच्चे का साथ दीजिए। हमारा कार्य ऐसा न हो कि कहीं शिकारी के तीतरों की भूमिका में न जाएं।
अरविंद केजरीवाल व अमित शाह का ये समारोह, सम्मान फ़ोटो दिल्ली दंगे के समीक्षा बैठक के समय का हैं। सबसे बड़ी दुख की बात है कि पढ़े लिखे लोग भी एक दूसरे को भाजपा का B टीम कहकर उपहास उड़ा रहे हैं, आप हम जनता की A टीम बनने या बनाने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं?
आम आदमी पार्टी के सभी लोग वेल एजुकेटेड, युवा, आर्थिक, मानसिक रूप से सक्षम हैं, फिर भी इन आधारभूत अनिवार्य आवश्यकता को ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं?
कम से हमारे छत्तीसगढ़ वालों को अवश्य ध्यान रखना चाहिए अन्यथा कीड़े मकोड़े जैसे मारे जाएंगे व नक्सली, एक्सीडेंट, बीमारी, फ्रस्ट्रेशन में मर गए के तथ्यों से पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रमित होंगे। क्या हमको आज से पहले कोई महापुरुष का फोटो व ज्ञान नहीं मिला था?
हमारे लिए एक मात्र कमी है कि मजबूत होते हुए भी मजबूती के एहसास नहीं हैं। हर जगह जनाधार बढ़ाते रहें। बाकी आप समझदार नही हैं तो? आप जानों। दिल्ली दंगे में जिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस घर से सुरक्षित निकाली हैं, उस भी गम्भीर मामला दर्ज किए हैं और जेलों में सड़ रहे हैं।
पूर्व सीबीआई मैजिस्ट्रेट तथा अधिवक्ता।
Your Comment
-
23/05/2022
K B Bansode
बढ़िया सवाल उठाया है आपने सर जी । लेकिन यह जानना तथा समझना बड़ा आसान है कि आप पार्टी बिना किसी सैद्धांतिक विचारधारा की पार्टी नही है , ऐसा समझना गलत है । आप का जन्म ही विरोधाभासी लोकलुभावन नारे के कारण हुवा है । जो कि नवउदारवादी विचारधारा है । जिसमें पढ़े लिखे लोग एकजुट होकर सत्ता को उंसके वर्तमान स्वरूप में आगे ले जाने के पूंजीवादी एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं । वास्तव मे पूंजीवादी सामंतवादी विचारधारा को पोषित करते हैं । ये लोग अवसरवादी चरित्र के समर्थक भी होते हैं । इसलिये इनको हम दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी कह सकते हैं ।इसलिये वे आम जनता को शोषण में राहत देकर लोकप्रियता हासिल तो कर लेते हैं , लेकिन मूलभूत परिवर्तन की किसी भी योजना की बात से वे हमेशा दूर रहने का प्रयास करते हैं ।
Add Comment