सोनी सोरी को स्कार्पियों वाहन से रास्ते से हटाने की कोशिश
द कोरस टीमबस्तर की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोनी को दंतेवाड़ा से गीदम अपने घर लौटते वक्त एक अज्ञात स्कार्पियों वाहन ने अपने चपेट में लेकर आहत करने की असफल कोशिश किया है। बताया जा रहा है कि वाहन किसी महिला आरक्षक का है। इस घटना के बाद लगता है कि कोई सोनी सोरी को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहा है। पत्रकार लिंगाराम कोडोपी ने इस अनहोनी के लिये शासन प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने स्कार्पियों वाहन चालकों की की तस्वीर भी पोस्ट किया है।

पत्रकार लिंगाराम ने अपने फेसबुक दीवार पर लिखा है कि आज 17 फरवरी को सोनी सोरी जिला दन्तेवाड़ा से अपने निवास स्थान गीदम घर गाड़ी से आ रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार से एक स्कार्पियों सायरन देते हुए सोनी सोरी जिस गाड़ी में बैठी थी उस गाड़ी के नजदीक आयी, वाहन मैं ही चला रहा था। स्कार्पियों वाहन चालक ने दो तीन बार सायरन बजाया।
स्कार्पियों का तेज रफ्तार देख पत्रकार लिंगाराम ने अपने वाहन को साईड कर स्कार्पियों को आगे जाने दिया। उस बीच सोनी सोरी ने कहा कि इस स्कार्पियों का पीछा कर पता लगाते हैं कि इस वाहन में महत्वपूर्ण व्यक्ति कौन बैठा हैं?
स्कार्पियों आगे जाकर गीदम बस स्टेंड में रूकी हुई थी, उस गाड़ी के नजदीक जाकर सोनी सोरी पता लगाने की कोशिश कर ही रही थीं, उसी समय वाहन चालक गाड़ी चालू किया और सोनी सोरी को दबाने की कोशिश किया और आगे चला गया।
सोनी सोरी फिर से उस गाड़ी का पीछा करने के लिए बोली आगे जाकर उस स्कार्पियों को पकड़ लिये। उस स्कार्पियों में तीन लडक़े बैठे हुए थे। उस गाड़ी में कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं बैठा था। उस वाहन का नंबर तक नहीं था।
युवकों से गाड़ी नंबर पूछने पर सोनी सोरी को घुर-घुर कर देखा और बोले कि इस महिला का कौन सुनेगा? सोनी सोरी जब युवकों को चिल्लाने लगीं तो युवकों ने दन्तेवाड़ा जिले की विधायक देवती कर्मा के यहां गाड़ी लगी हैं कर बोले।
वाहन के चारों ओर शीशों में काला पॉलीथिन चढ़ा हुआ था। बाहर से कोई व्यक्ति वाहन के अंदर नहीं देख सकता है।
इस घटना को देखकर लगता हैं कि विधायक देवती कर्मा के पास काम करने वाला हर एक व्यक्ति जिले का विधायक है। विधायक वाहन में बैठे या नहीं वाहन का सायरन जरूर बजेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्कार्पियों वाहन किसी महिला कांस्टेबल प्रफुल्ल का है। यह महिला कांस्टेबल विधायक देवती कर्मा के साथ चलती है और वाहन महिला कांस्टेबल का है।
पत्रकार लिंगाराम लिखते हैं कि इस घटना से लग रहा हैं कि कोई है जो सोनी सोरी को अपने रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहा है। कौन हो सकता है यह जांच का विषय है?
ऐसे वाहनों के अंदर अपराध भी हो सकते हैं और अपराधी भी इस प्रकार की गाडिय़ों का उपयोग कर सकते हैं। इस घटना पर जिले की पुलिस व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता हैं कि जिले के कितने वाहनों के शीशों पर काली पॉलीथिन चढ़ा हुआ है।
इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के पास है या नहीं और इन जैसी वाहनों का मालिक कौन है? ऐसी वाहन से अगर कोई अपराध हुआ तो उस अपराध का जिम्मेदार कौन होगा? पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन?
खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट पुलिस में करने की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
Add Comment