दुर्ग संभाग के नए संभागायुक्त महादेव कावरे ने किया पदभार ग्रहण
अधिनस्थ अधिकारियों से कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी हासिल की
द कोरस टीमनये संभागायुक्त कावरे के संभाग कार्यालय पहुंचने पर उपायुक्त मोनिका कोड़ो और अजय मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार की देर रात आईएएस, आईपीएस व आईएफएस का स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में दो दर्जन से ज्यादा अफसर शामिल हैं।

नये संभागायुक्त कावरे ने कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों से परिचय लिया। पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना संक्रमण की जानकारी लेने के साथ संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड सेंटर में किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली। इससे पूर्व महादेव विशेष सचिव, जल संसाधन विभाग का कार्यभारत सम्हाल रहे थे। वे इससे पूर्व बेमेतरा तथा जशपुर में कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार की देर रात आईएएस, आईपीएस व आईएफएस का स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में दो दर्जन से ज्यादा अफसर शामिल हैं। महादेव कावरे दुर्ग के संभाग आयुक्त बनाए गए हैं, जबकि श्यामलाल धावड़े को बस्तर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा का कद बढ़ाया गया है। अभी तक परिवहन विभाग के अपर आयुक्त रहे काबरा अब परिवहन आयुक्त बना दिए गए हैं। दीपांशु काबरा के पास आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क तथा सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद का भी प्रभार है। इस फेरदबल में सात जिलों के कलेक्टर भी बदले हैं। नए साल में यह सबसे बड़ी प्रशासनिक फेरबदल है।
महानदी भवन मंत्रालय, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश के मुताबिक आईएएस टोपेश्वर वर्मा को सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए मिशन संचालक जलजीवन मिशन का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस श्यामलाल धावड़े को कोरिया के कलेक्टर पद से हटाकर बस्तर संभाग का आयुक्त बना दिया गया है।
धावड़े की जगह पर कुलदीप शर्मा को कोरिया कलेक्टर बनाया गया है। महादेव कावरे विशेष सचिव जल संसाधन से आयुक्त दुर्ग संभाग, दुर्ग पदस्थ किया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन को हटाकर स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह को बलौदाबाजार-भाटापारा का जिला कलेक्टर बनाया गया है। नारायणपुर के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू अब संचालक भू-अभिलेख की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऋतुराज रघुवंशी को नारायणपुर कलेक्टर बनाया गया है।
Add Comment