अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा अपने पति विराट के लिये भावुक पोस्ट

द कोरस टीम

 

"मुझे याद है उस दिन धोनी, आप और मैं साथ बात कर रहे थे और मज़ाक में कह रहे थे कि देखना अब आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी. उस दिन हम सभी इस बात पर बहुत हंसे थे."

हमेशा सिर्फ़ मैदान में ही चुनौतियां नहीं थीं- अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने आगे लिखा है कि बतौर कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया ने जो हासिल किया है, उस पर उन्हें फ़ख्र है.

"उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है. मैंने आपके आसपास और आपके भीतर बहुत तरक्की देखी है. और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपकी और आपके नेतृत्व में टीम की जो उपलब्धियां हैं, उस पर मुझे बहुत गर्व है. लेकिन आपने अपने भीतर जो हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक फ़ख्र है."

इस भावुक पोस्ट में पिछले 7 सालों में विराट कोहली को मिली चुनौतियों का भी ज़िक्र है.

अनुष्का ने लिखा है, "2014 में हम इतने छोटे और भोले-भाले थे कि हमें यह लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और लक्ष्य ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये चीजें बेशक जरूरी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते."

अनुष्का आगे लिखती हैं, "इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका आपने सामना किया, वो ही हमेशा मैदान पर नहीं थीं. लेकिन यही जीवन है, है कि नहीं? यह उन जगहों पर आपको परखता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. और मेरे प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया."

अनुष्का शर्मा का कहना है कि उन्होंने वो वक्त भी देखा है जब विराट कोहली किसी शिकस्त के बाद आंखों में आंसू लिए बैठे होते थे लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारे.

उन्होंने लिखा है, "आपने जिस तरीके से टीम का नेतृत्व किया वह एक मिसाल है और अपने शरीर की पूरी ऊर्जा झोंककर मैदान पर जीत हासिल की. कुछ शिकस्त के बाद मैं आपके बगल में बैठी रहती थी और आपकी आंखों में आंसू होते थे, जब आप सोचते थे कि क्या अब भी कुछ और है जो आप कर सकते थे."
'आप दूसरों से अलग हैं'

करीब चार सौ शब्दों के अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने बताया है कि वो क्या खूबियां हैं जो विराट कोहली को दूसरों से अलग बनाती हैं.

अनुष्का लिखती हैं, "यही आप हैं और हर किसी से आप यही उम्मीद करते हैं. आप दूसरों से अलग हैं और खरी-खरी कहने वाले हैं. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी और आपके प्रशंसकों की नज़र में महान बनाता है. क्योंकि इन सबके पीछे हमेशा आपके नेक और साफ इरादे थे. और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा. वास्तव में धन्य हैं वे लोग जिन्होंने आपको करीब से जानने का प्रयास किया."

'आपने खामियां छिपाने की कोशिश कभी नहीं की'

अपने पोस्ट के अंत में अनुष्का शर्मा ने लिखा है, "आप परफेक्ट नहीं हैं और आप में खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की? आप हमेशा सही और मुश्किल काम करने के लिए खड़े रहे. आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं किया, इस पोजिशन पर भी नहीं रहे और ये मुझे यह पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को अपने साथ सीमित कर लेता है और मेरा प्यार असीम है."


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment