रामपुर का संविधान दिवस पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना

द कोरस टीम

 

कार्यक्रम का प्रारम्भ संविधान रैली से किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चे पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामवासियों ने रैली में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी लेकर प्रदेश के शहरों  के फीके आयोजनों को आईना दिखाया। कार्यक्रम स्थल पर संविधान की पुस्तक, और संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराम आम्बेडकर के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। 

कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत समारोह पश्चात मुख्यअतिथि जनपद सदस्य मनीष साहू  द्वारा  सामूहिक संविधान के अध्ययन की श्रेणी में संविधान का अनुच्छेद 39 का व्याख्या किया गया। माध्यमिक शाला रामपुर के छात्राओं सरोज साहू, साधना साहू, भूमिका, तमन्ना परवीन, येनिका नेताम ने संविधान के मौलिक अधिकारों का क्रमबद्ध वाचन व अनुच्छेद की व्याख्या की। छात्र पंकज साहू ने संविधान के मौलिक अधिकारों से संबंधित अनुच्छेदों का वाचन किया। 

उल्लेखनीय बात यह रही कि संविधान उद्बोधन की कड़ी में शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रीति साहू ने संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित अनुच्छेद 19 से 21 क तथा 45 की व्याख्या की। इसके माध्यचम से उन्होंने 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान ज्ञान सभी को दी। 

इसके आलवा अतिथियों में जीवन लाल साहू, रूपचंद साहू, दूधनाथ मंडावी, रामदयाल ठाकुर, सखाराम, दूधेराम साहू, तीजन बाई सिन्हा तथा सरपंच रत्ना बोरकर ने संविधान के विषय में विस्तार से अपना वक्तव्य दिया।

कार्यक्रम के माध्यमिक शाला के छात्राओं ने संविधान गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया। इसके अलावा संविधान विषय पर प्रश्न मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को तत्काल पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

महत्वपूर्ण खबर यह रही कि संविधान दिवस के इस बेला पर शाला प्रबंधन और ग्राम पंचायत के निवासी ने मितानिनों का सम्मान किया। इस सम्मान में प्रत्येक मितानिन को ग्राम पंचायत रामपुर के द्वारा श्रीफल और साड़ी देकर किया सम्मानित किया गया। 

नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी रामपुर ग्राम पंचायत ने स्वास्थ्य जागरूकता के तहत नि:शुल्क नेत्र शिविर का अयोजन किया था जिसमें 107 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 39 लोगों को मोतियाबिंद के रूप में पहचान किया गया साथ ही 25 लोगों को चश्मा का मुफ्त वितरण किया गया। इस भव्य अवसर पर स्कूल के चर्चित शिक्षक तथा कार्यक्रम के संचालक एमडी वाल्दे ने संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुवे इस अद्भुत कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मनीष साहू, अध्यक्षता सेवानिवृत्त तहसीलदार रामदयाल ठाकुर, जीवन लाल साहू, रूपचंद साहू, बेनीराम बोरकर, प्रधानपाठक अल्का साहू, ममता सलामे, रमन वाल्दे, आरती श्रीवास्तव, अल्का शर्मा, झमित तारम, माहेश्वरी साहू के साथ ही छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

डोंगरगांव नगर में संविधान दिवस का यादगार बनाते हुए बाइक रैली का आयोजन करते हुए नगर में बाइक रैली को घुमाया गया। जिसके बाद बोधीटोला में संविधान के शिल्पकार डॉ. आम्बेडकर भवन में पहुंचकर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर व तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। जिसके पश्चात बाइक रैली पुराना बस स्टैण्ड पहुचंकर यहां भी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण किया गया साथ चौक पर स्थित स्तंभ को फूल व मोमबत्ती से सजाया गया।

इस अवसर पर श्यामसुंदर लाउत्रे, युगलकिशोर सोनटेके, महेन्द्र लेन्झारे, भुपेश खोब्रागढ़े, संदीप टेम्भुरकर, नीरज उके, संजय मेश्राम, संतोष सोनटेके, अश्वनी दरवाई, किलेन्द्र टेम्भुरकर, नीतीश कोचे, मुकेश उके, भैय्यालाल सोनटेके, विजय मेश्राम, सुखराम खोब्रागढ़े, चित्रकुमार सांगोढ़े, श्शांक खोब्रागढ़े, लोकेश लेन्झारे, आशीष घोड़ेसवार, देवेन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजनांदगांव में बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन ने सुबह 6:30 बजे 5 किमी की दौड़ का आयोजन किया। दौड़ से पहले सभी प्रतिभागियों को नृत्य के माध्यम से उत्साहवर्धन किया गया। उसके बाद सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर तथा संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग को पढक़र दौड़ को प्रारंभ किया गया।

इस दौड़ में राजनांदगांव के अशोक कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे शहर को गौरवान्वित किया। इस तरह ग्राम हिररी, दुर्ग के मुकेश कुमार साहू द्वितीय स्थान तथा बालोद के भीकम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। तीनों ही विजेता प्रतिभागियों को सविधान की प्रस्तावना, मेडल एवं पुरस्कार राशि क्रमश: 11000 रुपये (प्रथम), 7000 रुपये (द्वितीय), 5000 रुपये (तृतीय) नगद राशि प्रदान की गई।

इस मैराथन दौड़ के कार्यक्रम में राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख,पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंजीयक अधिकारी प्रियंका श्रीरंगे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम उपस्थित थे। महापौर हेमा देशमुख द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के योगदान को याद कर लोकतांत्रिक मूल्यों को देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

प्रतिभागियों के साथ पूर्व महापौर मधुसूदन यादव जी धावक के रूप में मैराथन में दौड़े। साथ ही उन्होंने संविधान की प्रस्तावना के महत्व को समझाते हुऐ इस आयोजन के लिए बुद्धिष्ट युथ फाउण्डेशन को बधाई दी।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवा लोक गायक कांति कार्तिक यादव, संगीतकार एवं बांसुरी वादक ओपी देवांगन एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गायक रोशन शेंडे के द्वारा संगीतमय देशभक्ति एवं भीमगीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के स्वास्थ की निगरानी के लिए डॉ.पुष्पेंद्र सिदार एवं उनकी टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रमेश विजयवार,विनोद और उनकी टीम द्वार इस कार्यक्रम के लिए सराहनीय कार्य करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

इस आयोजन को पाटिल एसोसिएट्स, श्रीराम हॉस्पिटल, तथागत ट्यूटोरियल्स, ईश्वरलाला पेट्रोल पंप, बालाजी ट्रेडर्स एवं बिलासा ब्लड सेंटर राजनांदगांव के सहयोग से किया गया।

रात्रि में जिला बौद्ध कल्याण समिति ने संविधान दिवस समारोह व कव्वाली का आयोजन किया जिसमें राजगामी सम्पदा के प्रमुख विवेक वासनिक, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment