इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को नक्सलियों ने किया रिहा
द कोरस टीमछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को अंतत: सात दिनों के बाद रिहा कर दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि सब इंजीनियर की चिंतित पत्नी नक्सलियों से पति की सकुशल रिहाई के लिए गुहार लगाते हुए जंगल की ओर निकल गई थी।

बता दें कि इंजीनियर के अलावा नक्सलियों ने चपरासी का भी अपहरण कर लिया था। हालांकि नक्सलियों ने चपरासी लक्ष्मण को पहले ही रिहा कर दिया, लेकिन इंजीनियर को अब जाकर रिहा किया है।
अर्पिता ने मीडियाकर्मियों के प्रति जताया आभार
पति की खोज करते हुए पत्नी अर्पिता मीडियाकर्मियों के साथ जंगल की ओर चली गई थी। पति अजय रोशन लकड़ा की रिहाई को लेकर उनकी पत्नी अर्पिता ने ग्रामीणों की मदद से अपने बच्चे के साथ लगातार नक्सलियों से गुहार लगाते रही।
अर्पिता ने अपील करते हुए कहा था कि उनके पति को निशर्त रिहा करें और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं। वहीं अब तक नक्सली सब इंजीनियर को अपने साथ कहां लेकर गई थी इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस की टीम लगातार इलाके में सर्च अभियान जारी रखने की बात कह रही थी। लकड़ा ने कहा कि उनके साथ नक्सलियों ने किसी तरह की मारपीट या यातना नहीं दिया है बल्कि उनका खाने पीने व अन्य देखभाल किया है।
मीडियाकर्मियों का कहना था कि नक्सलियों ने पूल और सडक़ की मांग की है और कैम्प का विरोध किया। लकड़ा की पत्नी लगातार मीडिया के सम्पर्क में थी। लकड़ा ने मीडिया को बताया कि उसे नक्सली ठेकेदार समझ रहे थे।
Add Comment