भर्ती ना होने पर प्राध्यापकों ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से किया फरियाद
द कोरस टीमछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित सहायक प्राध्यापकों ने पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम से उनके रायपुर स्थित बस्तर बाड़ा निवास कार्यालय में मुलाकात करके अतिशीघ्र पदस्थापना की मांग की है।

बताते चले कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा - 2019 का प्रथम चयन सूची 9 फरवरी, 2021 को जारी किया गया था। समस्त विषयों का अंतिम चयन सूची 10 अगस्त, 2021 तक जारी कर दिया गया है। लेकिन आज 9 महीने बीत जाने के बाद भी सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग कॉलेजों में नहीं हो सकी है।
इन्हीं मुद्दों को लेकर नव चयनित सहायक प्राध्यापकों के प्रतिनिधि मंडल मोहन मरकाम से मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। चयनित प्राध्यपकों ने उच्च शिक्षा मंत्री तथा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल मुख्यमंत्री से चर्चा कर अतिशीघ्र पदस्थापना कराने की माँग किये। जिस पर मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर अतिशीघ्र पोस्टिंग की बात कही।
पोस्टिंग में हो रही देरी को लेकर समस्त चयनित सहायक प्राध्यापकों ने पिछले महीने 22 अक्टूबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से अतिशीघ्र पोस्टिंग की बात कही थी।
बहरहाल आज लगभग एक माह हो जाने के बाद भी किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। जबकि पीएससी द्वारा ही चयनित मेडिकल विभाग के सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयन सूची जारी होने के 2 महीने के अंदर ही कर ली गई है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग के अधिकारियों की भी पोस्टिंग चयन सूची जारी होने के 2 महीने के अंदर दे दी गई थी। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चयन सूची जारी होने के 9 महीने बाद भी सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग न कर पाना सवाल खड़े करते हैं।
बताया जा रहा है कि सहायक प्राध्यापक के रूप में इस बार बड़ी संख्या में गांव, गरीब, किसान के बच्चों का चयन हुआ है। अपनी गरीबी के जीवन से संघर्ष करते हुए आज ये बेरोजगार युवा चयन के बाद पोस्टिंग पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई चयनित युवा तो मजदूरी करने के लिये भी मजबूर हैं।
देखना बाकी है कि भर्ती संबंधित विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए समस्त चयनित सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग कब तक होता है।
Add Comment