दोस्ती की मिसाल : यूँ ही नहीं हैं रजनीकांत 'थलाइवा'!

द कोरस टीम

 

रजनीकांत के फैंस उन्हें थलाइवा के नाम से बुलाते हैं. रजनीकांत के फैंस उन्हें थलाइवा के नाम से बुलाते हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) ने 'अपूर्वा रागनगाल' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, जिसमें उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं.

अपने अलग अंदाज और स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले रजनीकांत अपने फैंस के बीच 'थलाइवा' (Thalaiva) के नाम से भी मशहूर हैं. आर्थिक तंगी को देखते हुए बचपन गुजारने वाले रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद वह रजनीकांत बन गए. वहीं, उनके फैंस उन्हें थलाइवा के नाम से बुलाते हैं.

बात करें रजनीकांत (Rajinikanth) के बचपन की तो, जब वह पांच साल के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया. मां के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर आ गई, जिसके बाद उन्होंने कभी कुली का काम, तो कभी कंडक्टर की नौकरी कर अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई.

रजनीकांत ने 'अपूर्वा रागनगाल' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, जिसमें उनके साथ कमल हासन और श्रीविद्या भी थीं. कन्नड़ नाटकों के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत ने शायद ही सोचा होगा कि एक दिन वह घर-घर में इतने लोकप्रिय हो जाएंगे और जनता उन्हें 'साउथ का भगवान' और 'थलाइवा' जैसा नाम देगी. 

कई नेगेटिव रोल करने के बाद आखिरकार रजनीकांत को नायक के रूप में काम करने को मिला. उन्हें एसपी मुथुरमन की फिल्म 'भुवन ओरु केल्विकुरी' में मेन लीड मतलब हीरो का रोल मिला और इसके बाद मुथुरमन और रजनीकांत की जोड़ी ऐसी जमी की दोनों ने 25 फिल्मों साथ काम किया. 

अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही रजनीकांत अपने अलग अंदाज और स्टाइल को लेकर भी लोगों के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. सिग्नेचर वॉक के साथ सिगरेट को फ्लिप करने वाला उनका अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद है. खासकर साउथ में, उनके इस अनोखे अंदाज को काफी पसंद किया जाता है. कई लोग उनके इस अंदाज को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. बता दें रजनीकांत का यह अंदाज सालों से ट्रेंड सेट करता आया है.

न्यूज 18 डॉट कॉम तथा पीयूष कुमार के वॉल से लिया गया।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment