राजिम में किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर 

 राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम, मेधा पाटकर, बलबीर सिंह राजेवाल सहित कई नेता होंगे शामिल 

द कोरस टीम

 

जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम, मेधा पाटकर, बलबीर सिंह राजेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, सत्यवान सहित प्रमुख आंदोलनकारी शामिल होंगे। 

तैयारी की समीक्षा बैठक हुई महापंचायत स्थल राजिम में

उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान महापंचायत आयोजन कमेटी के संयोजक तेजराम विद्रोही ने बताया कि 28 सितंबर 2021 को कृषि उपज मंडी राजिम में होने वाली राज्य स्तरीय किसान महापंचायत की तैयारी पूरे राज्य में जारी है।

तैयारी की समीक्षा बैठक मंडी प्रांगण राजिम में रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता पारसनाथ साहू ने किया।  समीक्षा बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से तीस से पचास हजार किसानों की शामिल होने की संभावना बन रही है।

इसके लिए भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग, ट्रैफिक, मेहमानों को लाने ले जाने रुकवाने आदि की जिम्मेदारी बांटी गई है।  साथ ही अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के ऊपर चर्चा की गई तथा एक मेडिकल कैंप लगाने के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम को पत्र दिया गया है।

कार्यक्रम में खर्च होने वाली धन राशि के लिए आयोजक कमेटी छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की ओर से  बैंक खाता संख्या 6722101000600  फोन पर नंबर 8959666036 के साथ - साथ 20 रुपए 50 रुपए 100 रुपए 500 रुपए और 1000 रुपए का कूपन बनाया गया है जो संयोजक के माध्यम से जारी किया जा रहा है जिसमें आम जनता से सहयोग लिया जा रहा है।  

इसलिए किसान महापंचायत के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों से अपील किया है कि आयोजक कमेटी द्वारा जारी कूपन अथवा बैंक खाता व फोन पे से ही अपना सहयोग राशि प्रदान करें। 

बैठक में ठाकुर रामगुलम सिंह, वेगेन्द्र सोनबर, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, मदन लाल साहू, रघुनंदन साहू, उमाप्रकाश ओझा, गौतम बंधोपाध्याय, शत्रुघन साहू, विश्वजीत हारोड़े, रिंकू रंधावा, पालविंदर सिंह पन्नू, टिकेश्वर साहू, हेमंत टंडन,  गजेंद्र कोसले, झनकराम आवडे, लखबीर सिंह, ललित कुमार, रामजी खिलवारे, धनेश्वरी डांडे,  गोविंद चंद्राकर, नरेंद्र वर्मा, रामबिसाल साहू, उत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे। 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment