बुद्ध मूर्ति को तोडक़र मानवता को किया शर्मसार
द कोरस टीमराजनांदगांव जिले के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी के सांगली - मेरेगांव पहाड़ी में स्थित मानवता को केन्द्र में रखकर दर्शन बताने वाले महामानव तथागत बुद्ध की मूर्ति के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ कर तोडफोड़ किया गया है। इससे बौद्ध समाज में रोष व्याप्त है। चौकी थाना ने तुरंत हरकत में आकर मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

धम्म गुरू भदंत धम्मतप ने बताया कि राजनांदगांव तथा अंबागढ़ चौकी के बौद्ध समाज ने घटना स्थल पर पहुंचकर तोड़ी गई बुद्ध मूर्ति को सामाजिक क्षति के रूप में बताते हुवे इस घृणित घटना पर विरोध दर्ज करते हुवे सबके कल्याण के लिये सामूहिक बुद्ध वंदना की गई है।
इस घटना पर आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य कन्हैया लाल खोब्रागढ़े, नागेश बोरकर इसके अलावा लव कुमार रामटेके ने मामले पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच उपरांत त्वरित कार्यवाही कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। नायब तहसीलदार अम्बर गुप्ता जी ने जल्द से जल्द उच्च अधिकारियों से चर्चा कर प्रतिमा लगवाने की बात कही।
समाज ने अंबागढ़ चौकी के सामने प्रदर्शन कर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े को ज्ञापन सौंप कर पुलिस शिकायत पंजीकृत कर एफआईआर की प्रति प्राप्त कर ली है।
चौकी थाना प्रभारी जांगड़े द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुवे अज्ञात दोषियों की गिरफ्तारी कर कानून के अनुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि जांच कर अपराधियों को सजा दिलवायेंगे।
ऐसे स्थिति में समाज के सभी नागरिकों को सामाजिक भावनाओं के साथ सामाजिक कर्तव्यों का पालन करना जरूरी है। तब ही बाबा साहेब आंबेडकर के बौद्धमय भारत के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
समाज ने इस घटना की निंदा करते हुऐ कहा है कि ऐसी घटनाएं समाज का वातावरण दूषित करती है। ऐसी घटनाओं पर समाज के सभी नागरिकों को संगठित होकर विरोध दर्ज करने की आवश्यकता है।
मूर्ति सांगली मेरेगांव पहाड़ी पर प्रतिमा परिवर्तन जनकल्याण समिति राजनांदगाँव द्वारा लगाई गई थी। प्रतिवर्ष 1 जनवरी कि विशाल शौर्य दिवस एवं मेला का आयोजन निरन्तर 10 - 12 वर्षो से होते आ रहा है।
ज्ञापन सौंपने एवं पुलिस शिकायत पंजीकृत कराने में हितेंद्र रंगारी,योगेंद्र रामटेके, निलेश ठावरे, दीपेश शेंडे, शुभम बोरकर, नितेश मेश्राम, संदीप रंगारी, विलास कोचे, संदीप रामटेके, सौरभ मिलिंद, पियुष उके, योगेन्द्र रामटेके, वामेश्वर, संतोष बौद्ध, संजय हुमने, सागर बौद्घ, हीरालाल गजभिये, नवदीप बोरकर, राजकुमार बरसागढ़े, जोगीराव खोब्रागढ़े एवं समाज के वरिष्ठ पन्ना मेश्राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य बिरेंद्र मसिया उपस्थित थे।
Add Comment