आदिवासी बेटी रात्रि आचला को मिला समाज शास्त्र में गोल्डमेडल

द कोरस टीम

 

छत्तीसगढ़ के अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम तुमड़ीकसा ग्रामपंचायत भर्रीटोला विकास खंड अंबागढ़ चौकी निवासी उमेश आचला की पत्नी रात्रि आचला अपनी मायका धेनू माड़िंग पीड़िंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए स्वाध्यायी अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखकर पं.सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़  बिलासपुर से एम.ए. समाज शास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने में कामयाब हुई।

इस शानदार उपलब्धि पर आदिवासी गोंड़ समाज के लोगों एवं शुभ चिंतकों ने बधाई एवं शुभकानाएं दी। उल्लेखनीय है कि गत 4 अगस्त को पंडित सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर का पंचम आभासी दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी विषयों के अंतिम वर्ष में  विश्व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डिग्रीधारी विद्यार्थियों एवं पी.एच.डी.धारी विद्यार्थियों को गोल्डमेडल प्रदान किया गया।

इसी क्रम में अध्ययन केन्द्र महाविद्यालय मोहला के विद्यार्थी रात्रि आचला को भी एम.ए. अंतिम समाजशास्त्र में पूरे विश्व विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बंशगोपाल सिंह एवं कुल सचिव डाॅ. इन्दु अनंत ने अपने हाथों से गोल्डमेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

कोविड 19 प्रोटोकॉल के कारण पंचम दीक्षांत समारोह में  गोल्डमेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय के स्टाॅफ प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे। अतिथि गण वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर दीक्षांत भाषण, आशीर्वाद, बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने वाले प्रमुख अतिथियों में कार्यक्रम अध्यक्ष कुलाधिपति एवं राज्यपाल अनुसूईया उईके, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशिष्ट अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नईदिल्ली के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,  केबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं उमेश पटेल शामिल थे।

दो बच्चियों की मां श्रीमती रात्रि आचला एम.ए.शास्त्र, योग साइंस, डी.एल.एड.की उच्च शिक्षा पूरी कर छत्तीसगढ़ी भाषा में अधययनरत है जोकि अंचल के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

आदिवासी गोंड समाज की बेटी- बहू एवं  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रात्रि आचला के इस शानदार उपलब्धि पर परिवार, समाज, विभाग एवं वनांचल में हर्ष व्याप्त है।

नागवंशी गोंड़ महासभा मोहला के अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम, संरक्षक  मोहनसिंह हिड़को, महा सचिव संजीत ठाकुर, अधिकारी - कर्मचारी के प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष चन्द्रेश ठाकुर, युवा प्रभाग के अध्यक्ष अंगद सलामे।

महिला प्रभाग की अध्यक्ष  समरित उसेंडी, कोषाध्यक्ष तुलसी मरकाम,के अलावा ब्लाक अध्यक्ष गण दिनेश कोरेटी, बाबूराव हिड़को,रमेश हिड़ामे, दरोगा नेताम, अजित कचलाम,आत्मा राम कौरे, रामप्रसाद घावड़े, तुकाराम कोर्राम, रमेश आचला, राजेन्द्र नेताम, भुवन धुर्वे, बहोरन सलामें, सुरेन्द्र घावड़े, जागेश्वर उसेण्डी आदि सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी योगेश भगत ने रात्रि आचला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment