झारखंड के पति पत्नि दोनों पर पीगस की खुफिया नजर

द कोरस टीम

 

झारखंड के पत्रकार रूपेश कुमार सिंह की पत्नी ईप्सा शताक्षी कहती है कि -‘स्पायवेयर ‘पेगासस’ द्वारा जासूसी की लिस्ट में अपने नाम को जानकर हैरानी हुई भी और नहीं भी। इसके पीछे के कारणों में दो पक्ष है-पहला जब मैं अपने खुद की बात करूं तो, स्टूडेंट लाइफ से ही मैं टीचिंग करती रही हूं। और बाद में मैंने होम ट्यूशन के साथ-साथ कॉलेज, स्कूलों में पढ़ाया है।

और छात्र जीवन से ही-कविताएं, कहानियां और लेख (खासकर पर्यावरण के मुद्दे पर) लिखती रही हूं। जो पहले राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती थी। पर सोशल मीडिया से जुडऩे के बाद यहीं पोस्ट कर देती हूं। और पर्यावरण दिवस पर लेख वेब पोर्टल- मीडिया विजिल, जनचौक, द कोरस आदि पर आए हैं।’

छात्र जीवन में ही कई बार कवि गोष्ठी, ‘सेमिनार’ हत्यादि में भी हिस्सा लिया था। रूपेश के जेल से आने के बाद उनके साथ 2-3 सामाजिक-राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हुई हूं। तो इस तरह मैं खुद को देखती हूं, तो मेरे जीवन में किसी सरकार या सत्ता को रूचि लेने का कोई कारण नहीं दिखता।

वह कहती है कि -‘अब अगर मैं अपने दूसरे पक्ष को देखूं, जिसमें पत्रकारिता को महज नाम कमाने या ऐसे ही अन्य उद्देश्य की पूर्ति की जगह हाशिये पर पड़े लोगों के साथ खड़े होने, उनकी आवाज को वृहद रूप देने उनके साथ हो रहे शोषण, दमन की पोल खोलने से जुड़े बेबाक और सच्ची पत्रकारिता कर रहे रूपेश का जीवन साथी होना। तो मुझे आश्चर्य नहीं होता है मेरे फोन के सर्विलांस पर रखे जाने पर।’

हां! 4 जून 2019 को घर से निकलने के बाद रूपेश कुमार सिंह को गायब कर दिए जाने से लेकर 6 महीने जेल में बिताने के बाद 6 दिसम्बर 2019 तक मैं रूपेश के मामले को लेकर एक्टिव रही।

रूपेश को अवैध हिरासत के बाद फर्जी मुकदमे लगाकर 6 महीने रूपेश को जेल में रखे जाने तक का समय उनके लिए आसान नहीं रहा। उस दौरान वह और उनकी छोटी बहन इलिका प्रिय ने इस गिरफ्तारी के विरोध में एक कैंपेन चलाया था।

इसमें सोशल मीडिया, प्रेस कांफ्रेंस, प्रेस रिलीज के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां जो खुद को प्रगतिशील कहती हैं, के लोगों से बातचीत होती थी। शेरघाटी जेल में रूपेश के नेतृत्व में अन्य बंदियों द्वारा भूख हड़ताल की खबर भी मुख्य रूप से उन्होंने ही मीडिया को दिया।

सेंट्रल जेल में रूपेश को एक जर्जर कमरे में रखे जाने पर उन्होंने एनएचआरसी, एसएचआरसी, जेल आईजी, जेल सुप्रीटेंडेंट व अन्य उच्च पदाधिकारियों को आवेदन देने के साथ-साथ बिहार के गया के पत्रकारों को भी इस खबर के बारे में बताया था। 
उन दिनों रूपेश के वकीलों से मिलना, केस को समझना, बेल के लिए सही समय पर याचिका देने जैसे काम को वह कर रही थी।

इस दौरान पहली बार रूपेश से मिलने जाने के समय उनके कार में स्टीयरिंग के नीचे एक जीपीएस (माइक्रो कैमरा व माइक्रो फोन के साथ) एयरटेल का सिम लगा हुआ मिला था, जिसके संबंध में उन्होंने उस समय मीडिया को भी बताया था। बंदियों के लिए काम करने वाले संगठन एचआरएलएन, एचआरडीए, सीआरपीसी तथा अन्य मीडिया हाउस से केस के सिलसिले में उनकी बात होती रहती थी।

रूपेश पर गंभीर आरोप लगने के बाद भी उन्हें रूपेश के काम पर गर्व रहा क्योंकि वह कहती है कि वह सच्चाई जानती थी कि -‘वे निर्दोष हैं और उनकी जमीनी पत्रकारिता के कारण ही उन्हें फंसाया गया है। इसे सबके सामने लाने के लिए ही वह और उसकी बहन इलिका ने मिलकर रूपेश के लेखों का एक संग्रह ‘हम आजाद हैं तब, जब हमें बोलना आता हो  प्रकाशित करवाया था।’

वह साहस के साथ कहती है कि -‘उन्होंने वही किया जो किसी जीवनसाथी द्वारा किया जाना चाहिए। अगर इससे सरकार को परेशानी या डर है, तो उन्हें उनकी परेशानी और डर मुबारक।’

वह गर्व के साथ द कोरस से कहती है कि-‘रूपेश से जुडऩे के बाद मेरी राजनीतिक, सामाजिक समझदारी बढ़ी। रूपेश के स्पॉट पर जाकर रिपोर्टिंग से मैंने भी ‘विकास’ और ‘नक्सलियों का खात्मा’ के नाम पर सरकार की योजना के पीछे की असली सच्चाई को जाना, कि कैसे सत्ता महज मुनाफा कमाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए देशी-विदेशी पूंजीपतियों को खनन, उद्योग, काम्पलेक्स, हवाई अड्डा इत्यादि के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए अपने ही नागरिकों के साथ कू्रर से कू्रर व्यवहार करती है।’

वह सरकार की नीतियों का फार्दाफाश करते हुवे कहती है कि-‘इनका ‘ विकास’ कभी भी महानगरों पर फुटपाथ पर सोए लोगों या फटे-चीटे गंदे कपड़ों में लिपटे हाथ पसारे बूढ़े, बच्चों या लाचार के लिए नहीं होता। ’इनके ‘विकास’ की नजर हमेशा प्राकृतिक संपदा से भरपूर जंगल, पहाड़ों के लिए होती है। फिर चाहे वो झारखंड हो, छत्तीसगढ़ हो या देश के अन्य क्षेत्र हों।

एक तरफ हमें बचपन से ही नैतिकता से जुड़ी बातें सिखाई जाती हैं। ‘हमें कुछ गलत नहीं करना चाहिए। जो गलत करें तो उसका विरोध करना चाहिए। गलत काम में साथ नहीं देना चाहिए। फलां, फलां।

पर इसी नैतिकता को जब कोई अपने जीवन के हर क्षण में व्यवहार में लाता है, तब वह सत्ता के लिए खतरा बन जाता है। ‘सत्ता न केवल उस इंसान की बल्कि उससे जुड़े अन्य लोगों की निजी जिंदगी में भी ताक-झांक शुरू कर देती है यह निजता के अधिकार का हनन है। जो पूरी तरह असंवैधानिक और अनैतिक है।’


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment