बिलासपुर में नाबालिग के साथ बलात्कार : शौचालय और न्याय के बीच छिड़ी बहस
द कोरस टीमछत्तीसगढ़। बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के गांव महमंद में एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी को मजबूरी में शौच के लिये तालाब जाना पड़ता था। वहीं पर आस पास के गुंडे और नशा करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लडक़ों ने नाबालिग को दबोच लिया और बुरी तरफ से पहले उसका सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसकी बर्बरता से हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि घर मे शौचालय नहीं था। मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि 3 साल से शौचालय के लिए आवेदन दे रखा है, लेकिन अब तक उसमें कुछ नहीं हो सका है, यही कारण है कि हम और परिवार, बेटी सब बाहर शौच को जाने को मजबूर है, इसी के चलते बेटी तालाब गयी थी, जिसके कारण उसका बलात्कार कर हत्या हो जाती है।
खुले में शौच पर सरकार के नियंत्रण के बाद भी राज्य में बेटियां असुरक्षित है और आज भी शौच हेतु तालाब जाने को मजबूर हैं।
विकास के सारे दावे तब फेल हो जाते है, जब मात्र शौचालय के अभाव में जघन्य घटना घट जाती है। काश घर मे शौचालय होता, तो एक नाबालिग बेटी को तालाब ना जाना पड़ता और न उसका सामुहिक बलात्कार करके, उसकी हत्या नहीं होती।
बिलासपुर शहर धधक रहा है। बढ़ते अपराध से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब लोगों ने राजनैतिक पार्टियों ने अपराधियों को धड़दबोचने और अपराध में नियंत्रण के लिये पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
बताया जाता है कि कई राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने कलेक्टर, एसपी और आईजी कार्यालय का घेराव किया है। लोगों की मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा मिले और पीडि़ता को इंसाफ मिले। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को गेट से ही वापस लौटना पड़ा।
एएसपी शहर उमेश कश्यप ने बातचीत में बताया कि जांच के लिए 3 पुलिस की टीम जिसमें सरकंडा, सकरी और सिविल लाइन थाना के अतिरिक्त स्टाफ शामिल है, जांच कर रही हैं। इन टीमों ने 2 दिनो के भीतर 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। आगे उन्होंने कहा की कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद में रहने वाली मृतका से मोहल्ले में रहने वाला सूरज कश्यप उससे एकतरफा मोहब्बत करता था. उसने कई बार लडक़ी को रिझाने की कोशिश की थी।
इतना ही नहीं आरोपी उस पर नजर रखने के लिए लडक़ी के घर के सामने रहने वाले महेंद्र पासी से दोस्ती तक कर रखी थी। वह किसी तरह से लडक़ी के करीब आना चाहता था, लेकिन फिर भी लडक़ी नहीं मानी तो उसने हत्या कर दी।
घटना के अनुसार मृतका 10 बजे घर से शौच जाने के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक घर ही वापस नहीं लौट सकी थी। इसके बाद लोगों को दुर्गा का शव मिला था। तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया था और बताया गया था कि मृतका की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है।
युवती का गला इतनी ताकत से घोंटा गया था की युवती के कान से खून तक निकल आया था। इसके बाद से ही तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच में यह भी बात भी सामने आई है कि आरोपी ने लडक़ी को मारने के लिए लोहे के कटीले तार का इस्तेमाल किया था।
आरोपी सूरज नशा करने का आदी है, वह फॉल्स सीलिंग का काम करता है। घटना के दिन बुधवार को महेंद्र पासी ने उसे बताया कि मृतका फ्रेश होने गई है।
पेंटिंग के काम में लगा सूरज मृतका का पीछा करते हुए मौके पर पहुंचकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान महेंद्र भी वहां आ गया, उसने भी ल?की से दुष्कर्म करने की कोशिश की. मृतका ने मना करने पर आरोपियों ने उसकी तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाश की हालात देखकर ही ऐसा लग रहा था कि यह दिल्ली का निर्भया कांड के जैसे है। लडक़ी के कपड़े गायब थे, गले पर तार का मजबूत वायर था, जगह - जगह चोट थी।
मामले में कानूनी तौर पर कार्यवाही के नाम पर 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अन्य अब भी फरार हैं।
मामले में क्या कार्यवाही हो रही है, इसका विवरण पीडि़त परिवार को नहीं पता है न ही एफआईार और पीएफ की रिपोर्ट परिवार को अब तक दी गयी है।
आम आदमी पार्टी के नेतागण तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुखऊ व नंद कश्यप ने मृतका के पिता से मुलाकात की है और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर मामले में कड़ी और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।
Add Comment