अत्यंत बीमार फादर स्टेन स्वामी के अविलम्ब रिहाई और विशेषज्ञ इलाज की माँग

विशद कुमार,  स्वतंत्र पत्रकार

 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद गत 30 मई 2021 को उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें जेल से मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में शिफ्ट कराने की याचिका के साथ एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ही ऐसा संभव हो पाया था। अब वे वेन्टीलेटर पर हैं और उनकी स्थिती लगभग कोमा की है।

ऐसे में झारखंड जनाधिकार महासभा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया है कि उनका स्वास्थ्य अब इतना ख़राब हो चुका है कि होली फ़मिली अस्पताल ने इन्हें वेंटिलेटर पर डाल दिया है। भारत सरकार और जाँच संस्था NIA इनकी पीड़ाओं के लिए और उनको इस दयनीय स्थिति तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह ज़िम्मेवार है।

सम्बंधित NIA अदालत ने भी इनके मेडिकल और नियमित बेल याचनाओं पर कार्यवाही न कर इस यातना में अपनी भागीदारी बनायी है। महाराष्ट्र सरकार के मदद के अश्वाशन भी आश्वासन ही रहा, कोई ठोस मदद नहीं मिली।

बता दें कि मई महीने की शुरुआत से ही तलोजा जेल में स्टेन का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। इन्हें खांसी, बुख़ार, कमजोरी, और ख़राब पेट की शिकायत होती रही। इन्हें कोविड के लक्षण होने के बावजूद इसका जाँच नहीं हुआ।

काफ़ी शोर मचाने के बाद इन्हें कोविड का टीका लगा, जो इन्हें दूसरे वेव के शुरुआत में न देकर जब वे गम्भीर रूप से बीमार हो गए तब दिया गया। इस दौरान वे कोविड पॉजिटिव भी पाए गए। उच्च न्यायालय ने 28 मई को इलाज के लिए इन्हें होली फ़ैमिली अस्पताल जाने की अनुमति दी।  उसके बाद भी दो दिनों तक मामले को टाल कर रखा गया।

स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगाँव मामले में 8 अक्तूबर 2020 को गिरफ़्तार किया गया था। आदिवासी संगठन, बहुत सारे ग्राम सभा, सिविल सोसाइटी, राजनीतिक नेता और यहाँ तक कि झारखंड के मुख्यमंत्री तक ने उनकी गिरफ़्तारी की भर्त्सना की थी और उनके प्रति समर्थन जताया।

NIA द्वारा पेश किए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के बारे में आर्सेनल रिपोर्ट में खुलासे के बाद साफ़ हो गया है कि भीमा कोरेगाँव में फँसाए गए अभियुक्तों के कम्प्यूटर में जाली दस्तावेज डाले गए हैं। स्टेन भी बार बार कहते आए हैं कि जो दस्तावेज उनके कम्प्यूटर से बताए जा रहे हैं वे नक़ली हैं और उनका उससे कोई सम्बंध नहीं है। 

प्रेस बयान में कहा गया है कि बिना किसी सबूत के स्टेन पिछले दस महीनों से जेल में बंद हैं और अब जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 84 साल के एक बुज़ुर्ग को जो कई गम्भीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जो चल फिर भी नहीं सकते, जिनका किसी भी प्रकार के हिंसक गतिविधि में शामिल होने का कोई इतिहास नहीं है, उन्हें इस प्रकार की यातना देना एक लोकतांत्रिक राज्य में अकल्पनीय है, जो पूर्णतः अवैधानिक है।

अगर जांच एजेंसी और न्यायालय द्वारा एक मानवीय दृष्टिकोण लिया जाता, तो आज स्टेन को इन यातनाओं को गुजरना नहीं पड़ता। वे अपने जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और अभी भी केंद्र सरकार ने मुह फेर के रखा है। 

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से झारखंड जनाधिकार महासभा माँग करती है कि स्टेन स्वामी को समुचित स्वास्थ्य सुविधा व विशेषज्ञ इलाज मुहैया करायी जाय और उनकी तत्काल रिहाई कर झारखंड वापिस लाने की व्यवस्था की जाय। हम यह भी मांग करते हैं कि उच्च न्यायालय उन्हें तुरंत बेल दें।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment