वासु पिल्ले आत्महत्या मामले में दुबारा जांच के आदेश
बेटे अजयन पिल्ले पर लगा था प्रताडि़त करने का आरोप
शब्बीर कुरैशीबालोद जिला के दल्लीराजहरा नगर के चिखलाकसा में हुए 20 फरवरी वासु पिल्ले आत्महत्या मामले में गृहमंत्रालय से जांच आदेश निकाला गया था। जिसमें जन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जीत गुहा नियोगी ने 30 मार्च को पत्र लिखकर बताया गया था कि उनके द्वारा 22 फरवरी को स्थानीय अखबार श्रमबिन्दु प्रकाशित खबर का हवाला देते हुवे बताया था कि वासु पिल्ले आत्महत्या मामले में उनके पुत्र अजयन पिल्ले पर वार्डवासियों व नगर की जनता ने मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया था।

सूत्रों के अनुसार बताया गया था कि अपने पुत्र से तंग आकर वासु पिल्ले ने आत्महत्या कर ली थी।
अखबार में आये खबर की सत्यता की जांच हेतु नियोगी द्वारा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को जांच के लिए पत्र लिखा था।
उस पत्र में जीत गुहा नियोगी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन व अजयन पिल्ले द्वारा सांठगांठ कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया था।
साथ ही सच्चाई उजागर करने वाले स्थानीय श्रमबिन्दु के पत्रकार पर प्राण घातक हमला करने वालों की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।
बताते चले कि यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए गृहमंत्री द्वारा तत्काल जांच आदेश करते हुए पुलिस महानिदेशक व दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा को पत्र लिखकर सत्यता सामने लाने कहा है।
Add Comment