दल्ली राजहरा की खदानें रही बंद
शब्बीर कुरैशीपांच सूत्रीय मांगों को लेकर आईओसी राजहरा की समस्त खदानें पूर्ण रूप बन्द रही राजहरा (सयुंक्त ट्रेड यूनियन मंच) एटक, सीटू, इंटक, बीएमएस, सीएमएसएस) द्वारा आहूत बन्द सफल रहा।

सयुंक्त ट्रेड यूनियन मंच ने 1. सेल कर्मचारीयो का वेतन समझोता तत्काल करो, 2. ठेका मजदूरो वेतन समझोता भी तत्काल करो, 3. 01.01. 2017 से सम्पूर्ण एरियर्स देना होगा, 4. ग्रेच्युटी मे सीलिंग नही चलेगा, 5. कोविड 19 मे मृत कर्मचारीयो के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति एवम 50 लाख का मुआवजा देना होगा जैसे मांगों के समर्थन में बंद रखा।
इस आन्दोलन में एसकेएमएस के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, कंवलजीत मान,कमलाकर सिंह, गौतम बेहरा, विजेंद्र मीणा, देवी लाल, राजेन्द्र मीणा, मनोज परेरा, अरिंदम चौधरी, विजय भनंज चन्द्रशेखर, रिक्की राम, रामचन्द्र, राधाकृष्णन, मुकुल वर्मा, अनिल यादव, त्रिलोकी नाथ, अरूण कुमार, बोधन सिंह, नरेन्द्र जनबंधू।
इसके अलावा कनक बैनर्जी, सीटू से प्रकाश छत्री, विनोद मिश्रा, सूजित मुखर्जी, सूजित मंडल, सीएमएसएस के जनक लाल ठाकुर,गणेश राम चोधरी, राजाराम, बीएमएस से मुस्ताक अहमद, एमपी सिंह, लखन चौधरी, किशोर मैती, इंटक से अभय सिंह, तिलक राम मानकर, मोहम्मद कलाम, तेजेन्द्र प्रसाद हड़ताल में शामिल रहे हैं।
Add Comment