पर्वतारोही दीपशीखा एवं गुंजा को बधाई
द कोरस टीमहिमाचल प्रदेश कुल्लु मनाली के पर्वत में ट्रेकिंग कर 15935 फिट उचाई के फैन्डशिप पिंक पर्वत पर राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की दीपशीखा सिन्हा एवं ग्राम चिद्दो डोंगरगढ़ की गुंजा सिन्हा ने तिरंगा लहराया।

कोरोना के भयावह दौर में राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के लिये सुखद समाचार आया है।
इस जिले के दो युवतियों ने हिमाचल प्रदेश कुल्लु मनाली के पर्वत में ट्रेकिंग कर लौटी है।
ट्रेकिंग के लिये छत्तीसगढ़ से इन्ही 2 लडकियों का चयन हुआ था।
इतनी उंचाई में जाकर तिरंगा लहराने पर नगरवासियों ने पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
लोगों ने कहा कि ये हमारे शहर, जिला एवं छत्तीसगढ़ के गौरव की बात है कि लडक़ी होकर इन्होंने इतनी उंचाई में जाकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।
नागरिकों ने इनके नगर आगमन पर चौक - चौराहों में उपस्थित होकर इन युवतियों का अभिनंदन व स्वागत बाजे गाजे के साथ किया और नगर भ्रमण किया।
वार्डवासियों ने इन पर्वतारोहियों को गुलाल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
Add Comment