दुनिया का इकलौता हस्तलिखित अखबार 'द मुस्लिम'

मोहम्मद अफजल खान

मुस्लिम अखबार की शुरुआत 1927 में सैयद इज्जतुल्ला ने की थी और आज, 90 साल बाद, उनके पोते सैयद अरिफुल्ला अतीत की याद  को ताजा करते हुए हाथ से लिखे हुए  अखबार निकलने का एहतमाम करते है !

सैयद इज्जतुल्ला इस अखबार के संस्थापक थे जो 1927 से लगातार प्रकाशित हो रहा है।

शाम को चार पन्नों में प्रकाशित होने वाले इस अखबार के कार्यालय में एक कोने में 800 वर्ग फुट का एक कमरा है, जिसके एक कोने में  ख़त्ताती ( हाथ से लिखा जाना) किया जाता है।

इसमें चार महिलाएं हैं।एक कॉलिग्राफर को तीन घंटे में एक पेज लिखना होता है।
मुसलमान के पास सारी सुविधा नहीं है, दीवार पर सिर्फ दो पंखे, तीन बल्ब और एक ट्यूबलाइट है।

पिछले साल संपादक के कमरे में एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर लगाया गया था। अखबार के प्रबंधन का कहना है कि उनको उर्दू Calligraphy  पसंद है,  इसलिए वे इस तरीके को जारी रखे हुए हैं।

इस अखबार में तीन रिपोर्टर हैं। यदि एक कॉलिग्राफर बीमार है, तो दूसरे को डबल शिफ्ट में काम करना होगा।

प्रत्येक कॉलिग्राफर को प्रति पृष्ठ 60 रुपये का भुगतान किया जाता है।

"मुसलमान" के पास लगभग 23,000 सब्सक्राइबर हैं जो 10 डॉलर तक  साल तक का भुगतान करते हैं।

पेपर की कीमत 75 पैसे है।

अखबार के प्रबंधन का कहना है कि इस डिजिटल युग में हस्तलिखित अखबार चलाना एक बड़ी चुनौती है।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment