नगर पालिका अधिकारियों की मनमानी से वृद्धावस्था पेंशनधारी परेशान
शब्बीर कुरैशीनगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में लगातार नगर पालिका अधिकारियों की मनमानी सामने आ रही है। वर्तमान समय में नगर पालिका अधिकारी शिव शर्मा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है।

सूत्रों से खबर सामने आयी कि शिव शर्मा द्वारा वृद्धा पेंशन लेने आये बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के साथ दुर्व्यवहार के साथ साथ उन्हें समय पर वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे है तथा वृद्धाओं की फ़ाइल आगे बढ़ाने व कागजी कार्यवाही हेतु घुमाया जा रहा है। जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक खड़े रहने के बावजूद वृद्धाओ को वृद्धा पेंशन समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार शिव शर्मा द्वारा वृद्धा पेंशन दिलाने व कागजी कार्यवाही के नाम पर 200 रुपये की मांग की जा रही है और जो लोग वृद्धा पेंशन लेने पैसा नहीं दे रहे हैं उनके फ़ाइल व कागज को हटा कर उन्हें सुबह आना व दोपहर को 3 बजे आना कहकर बोलते है और वहां लंबी लाइन हो जाती है कई बुजुर्गों लोगों का काम नहीं होता है और 4 बजे नगर पालिका बंद हो जाता है। फिर से वही वृद्ध महिला व पुरुष को कल परसों आना बोलकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
नगर पालिका अधिकारी शिव शर्मा द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार व वृद्धाओं को लंबे समय तक लाइन में खड़ा कराने एवम फ़ाइल कागजी कार्यवाही के नाम पर लूट जैसी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। तथा भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल सस्पेंड किये जाने की मांग की जा रही है।
नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा की अपनी कार्यप्रणाली तय की गई है। जिसमें प्रथम हाफ 11 बजे से लेकर 2 बजे तक में दूर दराज से आये परिजनों के लिए मृत्य-जन्म प्रमाणपत्र व आधारकार्ड का कार्य पूरा किया जाता है।
तत्पश्चात दूसरे हाफ 3 बजे से लेकर 5 बजे तक में वृद्धा पेंशन का कार्य किया जाता है। नगर पालिका अधिकारी शिव शर्मा की शिकायत मिलने पर बड़े अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं जिससे अधिकारी शिव शर्मा के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
Add Comment