बस्तर गर्ल ने किया एवरेस्ट फतह!

पीयूष कुमार

 

बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से दस किमी दूर बस्तर ब्लाक के ग्राम एक्टागुड़ा की नैना पिछले दस सालों से पवर्तारोहण कर रही हैं। नैना जब छोटी थी तब ही उनके पिता चल बसे थे। तब नैना की मां ने पेंशन की राशि से परिवार का पालन पोषण किया। कमजोर आर्थिक स्थितियों में नैना ने जगदलपुर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से हायर सेकंडरी और बस्तर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान वह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई से जुड़ीं।

जहां से पर्वतारोहण की प्रेरणा मिली और 2009 से इस क्षेत्र में सक्रिय हुईं। यहां निश्चित रूप से नैना कि माताजी को श्रेय जाता है जो उन्होंने नैना के पर्वतारोहण जैसे कम चुने जाने वाले फील्ड पर सपोर्ट किया। नैना को बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

राज्य (तत्कालीन मध्यप्रदेश की भी) की पहली एवरेस्ट फतह करनेवाली महिला हैं सविता धपवाल। ये भिलाई रहती हैं, जिन्होंने 1993 में बछेंद्री पाल के साथ अभियान किया था और एवरेस्ट पहुंची थीं। अभी भिलाई स्टील प्लांट के शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और तालपुरी, भिलाई में रहती हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फिर से उन पर्वतारोहियों के साथ अभियान पर इसी वर्ष जा रही हैं जिनके साथ 1993 मे गयी थीं। इस टीम में सभी महिलाएं 50 वर्ष से अधिक की उम्र की हैं। बहुत शुभकामनाएं सविता जी को। तस्वीर में बछेंद्री पाल (बैठी हुई) और सविता धपवाल।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment