'अगेंस्ट द वेरी आइडिया ऑफ़ जस्टिस: यूएपीए एंड अदर रिप्रेसिव लॉज़' पुस्तिका का विमोचन

विशद कुमार 

 

अधिवक्ता अंसार इन्दोरी और सादिक कुरैशी (एम.यू.आर.एल. राष्ट्रीय संयोजक) ने यह मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से रखी दामोदर तुरी (एम. यू. आर. एल. राज्य प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) ने पुस्तिका का विमोचन किया.

पुस्तिका में यू.ए.पी.ए और देश की अन्य दमनकारी कानूनों का जिक्र किया गया है जो साधारण जनता को उत्पीडित करने के लिए सरकार द्वारा इस्तेमाल की जा रही है.

स्वतंत्र पत्रकार रुपेश सिंह जो खुद भी यू.ए.पी.ए. केस से लड़ रहे हैं ने अपने जेल दौरों में यह अनुमान किया है की उपलब्ध आंकड़ों से कहीं ज्यादा संख्या में लोग जेल में बंद हैं.

अधिवक्ता रोहित (ह्युमन राइट्स लॉ नेटवर्क) जो बोकारो क्षेत्र में कार्यरत हैं ने ताया की झारखण्ड में नाबालिग युवाओं और छात्र - छात्राओं पर भी यू. ए. पी. ए लगाया जा रहा है.

अधिवक्ता श्याम ने भी अनेक ऐसे केसों को जाहिर किया जो किसानों चरवाहों पर मनगढंत रूप से थोपे गए हैं.

अधिवक्ता सोनल (ह्युमन राइट्स लॉ नेटवर्क) के अनुसार ऐसे केसेस में सजा सिर्फ 2% प्रतिशत केसेस में मिली हैं जो साबित करता है की इन कानूनों का इस्तेमाल सिर्फ लोगों को उत्पीडित करने के लिए बनाया गया है, रिषित नियोगी, सामाजिक कार्यकर्ता और शोधकर्ता ने मीटिंग में बताया किस तरह सरकार पूंजीवादी विकास को बढ़ावा देने के लिए उसके विरोध को आतंकवाद के नाम पर कुचल रही है.

बच्चा सिंह, मजदुर नेता को भी इस कानून के तहत जेल में कैद किया गया था. उन्होंने मीटिंग में आह्वान किया की यू.ए.पी.ए. और अन्य दमनकारी कानूनों को जनवादी आन्दोलन खड़ा कर के चुनौती दिया जाए.

अधिवक्ता शिव कुमार जो कई साल झारखण्ड में रहे और अनेक ऐसे केसेस में राहत दिलाने का काम किया ने विभिन्न सामाजिक राजनितिक संगठनों को एकजुट हो कर मुकाबला करने की बात रखी.

उन्होंने यह समझा है की झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से ऐसे दमन का सिलसिला काफी बढ़ गया है. झारखण्ड जनाधिकार महासभा से अलोका कुजूर ने पुस्तिका का स्वागत किया।

और बताया की आज के दौर में फादर स्टेन जैसे सम्मानित व्यक्तित्व की गिरफ़्तारी ऐसे कानूनों की असलियत बयां करता है.

उनके अनुसार झारखण्ड के कई गाँवों में सी. आर. पी. ऍफ़. कैम्प बनाने को लेकर जो ग्रामीणों का विरोध है उसे भी इन्हीं कानूनों के

इस्तेमाल से दबाया जा रहा है. मीटिंग का समापन राज्य प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय संयोजक और अधिवक्ता अंसार इन्दोरी ने किया.


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment