द माया टेप
यह फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि इसमें बॉलीवुड जगत के टैलेंटेड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी नजर आने वाले हैं तो इस हॉरर थ्रिलर मूवी में उनके साथ विशाखा सिंह की भूमिका भी देखने लायक होगी।

द माया टेप बॉलीवुड की अपकमिंग हारर थ्रीलर फिल्म है जिसे निखिल अल्लूग द्वारा निर्देशित किया गया है।
यह फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि इसमें बॉलीवुड जगत के टैलेंटेड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्धकी नजर आने वाले हैं तो इस हॉरर थ्रिलर मूवी में उनके साथ विशाखा सिंह की भूमिका भी देखने लायक होगी।
इस फिल्म में माया नामक चुड़ैल की कहानी को दर्शाया गया है जिसे उत्तरी भारत के एक मेंटल हॉस्पिटल में बंद कर दिया जाता है। फिल्म एक हॉरर स्टोरी पर आधारित है नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब तक दर्शकों के सामने इस किरदार में कभी आए नहीं है तो देखने वाली बात होगी कि इस मूवी में उनका क्या किरदार क्या रहता है?
फिल्म को अभी भी रिलीज होने में काफी समय है लेकिन अभी से लोग इस मूवी को डाउनलोड कर देखना चाहते हैं।
काफी सालों से इंटरनेट पर फिल्मों का पायरेटेड वर्जन हमें पायरेसी करने वाली वेबसाइट में देखने को मिलता है!
Add Comment