मैराथन धावक फौजा सिंह पर बन रही है फिल्म


 

ओमंग कुमार दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक की इस बायोपिक को डायरेक्ट कर रहे हैं. ओमंग कुमार  इससे पहले 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत'  जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. ओमंग कुमार 'फौजा ' को लेकर बताते हैं, 'फौजा सिंह की कहानी उनके खिलाफ खड़ी की गई बाधाओं को दर्शाती है.

उनकी इच्छाशक्ति उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करती है, जिन्हें समाज और उनकी उम्र के कारण चुनौती दी गई.'

निर्माता कुणाल शिवदसानी का मानना है,'यह ऐसे व्यक्ति की खूबसूरत कहानी है जिसे मैराथन में दौड़ने के जुनून का एहसास होता है, और जो उसके वर्ल्ड आइकन के रूप में पहचान दिलानेवाली एपिक यात्रा को दर्शाती है.

ओमंग मेरे बहुत करीबी  दोस्त हैं और इस फिल्म के लिए हम दोनों ही एक सामान दृष्टिकोण रखते हैं.' वहीं सह-निर्माता राज शांडिल्य कहते हैं, 'फौजा सिंह एक असली हीरो हैं यह फिल्म हमें ऐसे सफर पर ले जाएगी जहां हमें यह एहसास होगा कि हमारे दादा दादी किस उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं.' इस तरह अब फौजा सिंह की लाइफ को परदे पर देखा जा सकेगा.


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment