2-Deoxy-D-Glucose के 10,000 डोज़ जारी होंगे
राज त्रिपाठीखबर है कि आज शाम या कल तक DRDO और डाॅ. रेड्डी लैब द्वारा तैयार 2-Deoxy-D-Glucose के 10,000 डोज़ जारी होने की खबर है। आशा है इसके बाद बड़ी संख्या में हैदराबाद तथा अन्य सेंटर पर इस दवा का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

बड़े दिनों बाद कोई सकारात्मक खबर मिली है कि आज शाम या कल तक DRDO और डाॅ. रेड्डी लैब द्वारा तैयार 2-Deoxy-D-Glucose के 10,000 डोज़ जारी होने की खबर है। आशा है इसके बाद बड़ी संख्या में हैदराबाद तथा अन्य सेंटर पर इस दवा का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इससे महामारी से जूझते लोगों को बचाया जा सकेगा।
आइए जानते हैं कि यह दवा कैसे काम करती है
पानी में घोलकर पीने वाली यह 2-DG दवा ' Cheat the Cheater' के सिद्धांत पर काम करती है। जैसा कि हम जानते हैं कि कोई भी वायरस जब शरीर में प्रवेश करता है तो यह मानव Cells को Cheat करते हुए अपने जैसे ढेर सारे वायरस की कॉपी बनाने लगता है और इन्हीं मानव cells की प्रोटीन से अपनी संख्या में इजाफा करता जाता है।
इस वायरस Cell को अपनी जैसी प्रतिलिपि (फोटो कॉपी) तैयार करने में ऊर्जा (Glucose) की जरूरत होती है। यह 2-DG दवा कृत्रिम या आभासी Glucose की तरह होती है।
जिसे तेजी से द्विगुणन (प्रजनन) करता वायरस जब ग्रहण करता है तो यह कृत्रिम Glucose उसे बेजान (नपुंसक) बना देता है और वायरस द्विगुणन नहीं कर पाता है।
इस प्रकार Cheating the Cheater की प्रक्रिया के तहत वायरस का तेजी से होता द्विगुणन ठहर जाता है। और हमारे शरीर में तैयार बहादुर Anti bodies भी इस वायरस से तेजी से लड़ते हैं और कुछ घंटों के अंदर वायरस को परास्त कर देते हैं।
इस तरह से डाक्टर्स की सलाह से ली जाने वाली यह 2-DG दवा इस महामारी में संजीवनी साबित होगी। हमें गर्व है अपने भारतीय वैज्ञानिकों पर और उनकी इस उत्कृष्ट खोज पर।
हिंदी अनुवाद - शिखा जी
Add Comment