आदिवासी क्षेत्रों में सडक़ों में जानलेवा गड्ढों ने खोल दिया भ्रष्टाचार का पोल
द कोरस टीमलोक निर्माण विभाग पखांजूर द्वारा इरपनार से दुर्गकोंदल स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग में मरम्मत कार्य के नाम पर सब डिवीजन पखांजूर को 40 लाख रुपये की स्वीकृति हुई थी। वहीं दुर्गकोंदल से भानुप्रतापुर को 50 लाख की राशि स्वीकृति हुई थी। क्या यह राशि खराब सडक़ों के लिए जारी हुई थी। इतनी बड़ी राशि विभाग ने कहां खर्च किये हैं यह विभाग के अफसर भी नहीं जानते।

आज इरपनार से बडग़ांव तक की सडक़ों की हालात बहुत खराब है सिर्फ बडग़ांव मुख्य मार्ग की बात करें तो सडक़ों पर बड़ी बड़ी गड्ढे हो गई है।
इसी सडक़ पर रोजाना कई प्रशाशनिक आला अफसरों के साथ जनप्रतिनिधिों का भी आना - जाना लगा रहता हैं लेकिन विभाग के अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर गभीर नहीं हैं।
बड़े बड़े गड्ढों राहगीरों के लिए हादसे का कारण बनतो जा रहा है।
मरम्मत कार्य को लेकर लाखों रुपये जारी हुवे लेकिन सडक़ों की हालात वैसे ही है कई जगह गड्ढों में पानी भर गई है।
सबसे खराब गांधी चौक की सडक़ों की हालत खराब है विभाग द्वारा मरम्मत खराब सडक़ों पर सिर्फ मुरुम और गिट्टी से सडक़ों के गड्ढों को पाट दिया जाता है जिससे कुछ ही दिन में सडक़ जैसे का तैसा हो जाती है जबकी इन गड्ढों को डामरीकरण किया जाना चाहिए जिससे सडक़ लंबे समय तक चल सके।
कुछ ही दिनों बाद बारिश का मौसम है यदि मरम्मत न किया जाए तो सडक़ों का पानी लोगों के घरों पर घूस आएगी।
Add Comment