अतिसंवेदनशील क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव ने बच्चे को दिया जन्म

द कोरस टीम

 

प्राथमिक स्वस्थ केंद्र बडगांव में प्रसव कराने आई महिला निकली पॉजिटिव बावजूद कोरोना योद्धाओं ने सफलता पूर्वक प्रसव कराया।

बडगांव प्रथामिक स्वास्थ केंद्र में कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ विभाग की टीम 24 घंटे सेवा में लगी हुई है बडगांव आरएम के नेतृत्व में तीन शिफ्ट में यहां के कर्मचारियों द्वारा लोगों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।

कोविड 19 को देखते हुये पूरा स्वास्थ अमला अपनी जिम्मेदारी के साथ मुस्तैद है मरीजों के बेहतर उपचार के लिए बडगांव प्रथामिक स्वास्थ केंद्र अलग - अलग शिफ्ट में ड्यूटी कर रही है।

हाल ही में अतिसंवेदनशील इलाका से एक महिला गर्भवती अवस्था में अस्पताल पहुंची जहां स्वास्थ टीम ने सबसे पहले एंटीजन किट से उनका टेस्ट किया।

जिसमें महिला कोरोनो पॉजिटिव निकली जिसे रेफर करने जैसे हालत थी लेकिन बडगांव आरएम रत्नेश पाल् देशमुख की मुस्तैदी से सिस्टर अमिला उईके, अमृता नेताम पूरी टीम ने किट पहन कर सावधानी रखते हुए सफलतापूर्वक प्रसव कराया है।

माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। यह कार्य स्वास्थ विभाग के लिए जोखिम भरा था।  लोग पहले की तरह झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराकर सीधे अस्पताल की ओर उपचार करने पहुँच रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुँचते हैं।

जिसमें कोविड टेस्ट के लिए अधिक मरीज पहुँच रहे हैं। उनमें से  3 से 4 मरीज पॉजिटव निकल रहे है। मरीज को दवाई देकर होम आइसोलेशन किया जा रहा हैं।

स्वास्थ टीम उनके परिजन को भी ट्रेसिंग कर रहे हैं। हाल ही में बड़गांव के आसपास इलाके में दर्जनों पॉजिटिव केश सामने आये हैं जिन्हें होम आइसोलेशन किया गया था। 

उपचार के लिए रत्नेश देशमुख ने मरीजों का हाल चाल जानने के लिए सुबह शाम मरीज को फोन से स्वास्थ की जानकारी ले रहे हैं और कोरोनो की जंग जीत रहे हैं।  

वहीं पखांजूर एसडीएम धनजंय नेताम तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा के कुशल निर्देश पर बडगांव नाके में आने जाने वाले वाहनों में सवार लोगों का टेस्ट बडगांव के उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारियों द्वारा किया गया। 

जिसमें कई लोग पॉजिटिव निकले। उनका पल्स बीपी चेक कर सामान्य पाए जाने पर दवाई देकर होमआइसोलेशन किया गया है।

वहीं  प्रसूता करने आ रही महिलाओं को शासन के महत्वपूर्ण योजना के तहत माधुरी स्व सहायता समूह का संचालन किया जा रहा है। इस समहू के द्वरा प्रसूता महिलाओं को उत्तम एवं संतुलित भोजन कराया जा रहा है जिससे प्रसूता महिलाओं को लाभ पहुँच रहा है । 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment