उम्मीद है ये संकट काल हमारे जीवन से निकल जाएगा और हम सभी पुनः अपने कार्य में लग जायेंगे
हेमंत पोयामआप सभी हमारे बहुजन मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महत्वपूर्ण सिपाही हैं। आप सभी लोग अपने-अपने स्थान पर सुरक्षित रहें, सावधान रहें, सतर्क रहें। प्रकृति शक्ति से दुआ करते हैं कि इस कोरोना महामारी से हमारी धरती माता को जल्द से जल्द निजात मिले, और मानवता की रक्षा हो सके। ताकि दुबारा से सारी गतिविधियां शुरु हो सकें।

सम्माननीय साथियों
सादर जय भीम
मैं हेमंत पोयाम प्रदेशाध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। उम्मीद है कि आप सभी सपरिवार सकुशल होंगे।
साथियों। आज सारा विश्व कोविड'9 नामक महामारी का सामना कर रहा है। हालांकि इस बीमारी की शुरुआत चाईना से बताया जा रहा है, परंतु आज कई देशों ने इस वायरस पर प्रभावी नियंत्रण कर लिया है, लेकिन हमारे भारत देश में आज की तारीख में इस महामारी ने भारी कहर बरपा के रखा है।
हालांकि भारत सरकार और राज्य सरकारें इससे निपटने का प्रयास कर रहीं हैं, लेकिन इसके चलते लाॅकडाऊन लगाने और प्रशासनिक सख्ती की वजह से हमारा गरीब, मजदूर, किसान वर्ग ही ज्यादा परेशानी का सामना कर रहा है। आप और हम सभी इसी कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं।
सरकार के गाईडलाईन का पालन करते हुए आप सब भी अपने-अपने घरों में ही रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय में हमको भी आप लोगों से मिलने-जुलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों से टेलीफोनिक चर्चा हो रही है, लेकिन किसी साथी से टेलीफोन के माध्यम से भी चर्चा नहीं हो पाई होगी तो कृपया अन्यथा न लेंगे। हमें हमारे सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं के अनमोल जीवन की बेहद ज्यादा फिक्र है।
आप सभी हमारे बहुजन मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महत्वपूर्ण सिपाही हैं। आप सभी लोग अपने-अपने स्थान पर सुरक्षित रहें, सावधान रहें, सतर्क रहें। प्रकृति शक्ति से दुआ करते हैं कि इस कोरोना महामारी से हमारी धरती माता को जल्द से जल्द निजात मिले, और मानवता की रक्षा हो सके। ताकि दुबारा से सारी गतिविधियां शुरु हो सकें।
उम्मीद है ये संकट काल हमारे जीवन से निकल जाएगा और हम सभी पुनः अपने कार्य में लग जायेंगे।
आप सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए आप सभी से यही अपील है कि मेरे इस संदेश को प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का प्रयास करें।
यही आशा और उम्मीद के साथ आपका अपना.........!!
हेमंत पोयाम
प्रदेश अध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी
(छत्तीसगढ़)
Add Comment