भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में सिवरेज और ड्रेनेज़ चेम्बर की सफाई में लगे ठेका श्रमिक
जय प्रकाश नायरये विडियों आज मई दिवस 2021 का हैं स्थान हैं - सड़क -6, क्वा नः 8/B, सेक्टर 3 भिलाई के पीछे ..इस सच को सामने लाने का प्रयास हैं कि भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में सिवरेज और ड्रेनेज़ चेम्बर की सफाई मे लगे ठेका श्रमिकों को किन परिस्थितियों में काम कराया जाता हैं.

ये विडियों आज मई दिवस 2021 का हैं स्थान हैं - सड़क -6, क्वा नः 8/B, सेक्टर 3 भिलाई के पीछे. इस सच को सामने लाने का प्रयास हैं कि भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में सिवरेज और ड्रेनेज़ चेम्बर की सफाई मे लगे ठेका श्रमिकों को किन परिस्थितियों में काम कराया जाता हैं.
एक तरफ पूरे भिलाई क्षेत्र में करोना भयावह रुप में फैल रहा हैं. 200 इस्पात श्रमिकों ने असमय करोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवा दी हैं. जिनके लिए कोई बीमा लाभ / परिवारों के लिए नौकरी पर सेल प्रबंधन चुप हैं.
वहीं दुसरी तरफ कोरोना वारियर्स के रुप में सफाई कामगार बिना किसी सुरक्षा के काम करने को मजबूर हैं. काम से मना करनेवाले को बी एस.पी. के उच्चाधिकारियों और ठेका एजेंसी के साठगांठ से मजदूर को काम से निकाल दिया जाता हैं.
ऐसे असुरक्षित कार्य की जानकारी देने पर भी सारा जिम्मा एजेंसी के उपर थोप कर अधिकारी एयरकंडीशनर की हवा खाने अपने आलीशान चेम्बर में घुस जाते हैं और मजदूर ड्रेनेज चेम्बर में गिर कर मरे जानवरों को निकालने को मजबूर हैं. क्योकि मजदूरों की मजदूरी और परिवार इसी काम से चलता हैं.
कामगारों को ना तो करोना भत्ता ना मास्क ना सेनिटाइजर और तो और जीवन बीमा भी नहीं.. उलट इसके कामगारों की हाजरी कटौती का पूरा रोडमेप तीन मंजिला इमारतों में बनाई जाती हैं.. मजदूरों की सुरक्षा को लेकर नहीं.
दुनिया के तमाम मजदूरों के अधिकारों के संघर्ष के साथ , देश और शहर के सफाई कामगारों की यहीं दास्तां के खिलाफ एकता और जीत के संकल्प के साथ.
Add Comment