भाजपाइयों की खुल गई पोल

आपातकाल में विधायक सांसद नदारत भाजपा और सांसद कार्यालय में  ताला

द कोरस टीम

 

राजनांदगांव जिला शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त मंत्री भोजराज भलावे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव  विकास गजभिए ने संयुक्त बयान जारी करते हुए रमन सिंह के कार्यालय में  जिला शहर अध्यक्ष  कुलबीर सिंह छाबड़ा एवं ग्रामीण अध्यक्ष  पदम कोठारी वैक्सीन के दरों के वृद्धि के विरोध में गुलाब फुल देने गए जिस पर भाजपा के मोनू बहादुर सिंह ऋषिदेव चौधरी के आए बयान पर पलटवार जारी करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक डा.रमन सिंह के कार्यालय, सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय एवं भाजपा कार्यालय में जाने से यह पता लगा कि सांसद और भाजपा कार्यालय में ताला लगा है और विधायक कार्यालय में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था इससे भाजपा की पोल खुल गई।

सेवा के नाम पर सब नदारत थे। सेवा कम फोटो छपास रोग और सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार कर श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए है।

खुद विधायक डा.रमन सिंह को अपने क्षेत्र में 24 घंटे जनता के लिए मौजूद रहना चाहिए तो खुद डा.रमन सिंह गायब हैं और जिन भाजपाइयों द्वारा बयान दिया गया है उनमें से एक ने भाजपा के बड़े नेता पर वीआईपी रोड में जो घटनाक्रम किया था और दूसरे ने पार्षद चुनाव के दौरान उनके साथ लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी पर अपनी हार होते देख मतगणना स्थल पर मारपीट की थी।

इन सब चेहरे देखकर लोग डा.रमन सिंह जी के कार्यालय में अधिकतर जाने से डरते है। डा.रमन सिंह के कार्यालय में खुद डा.रमन सिंह ने ऐसे लोगों को वहां पर रखा है, इससे इस बात का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है कि वहां सहयोग के नाम से मदद मांगने पर किसी भी प्रकार की घटना घट सकती है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस बाबा एवं कांग्रेस के साथीगण लगातार जनता के सेवा में लगे हुए है। न कि भाजपाइयों के समान एक सिलेण्डर पकड़ के हजारों फोटो खिंचवाने में लगे हुए हैं।

चूंकि महामारी बड़ी तादाद में कहर ढा रही है और सब जगह यही स्थिति है फिर भी कांग्रेसजन यथासंभव लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहे है।

भाजपा के बयानबाज लोगों को अपनी गिरेबाह झांकना चाहिए की 15 साल के मुख्यमंत्री रहे डा.रमन सिंह अपने कार्यालय में कुछ गैस ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर क्या बताना चाहते है।

यह समझ से परे है। ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो वैक्सीन के रेट को केन्द्र सरकार से दरें कम करवाना चाहिए।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment