नागवंशी गोंडवाना समाज ने शादी-ब्याह जन्मदिन जैसे सामाजिक आयोजनों पर लगाई 5 मई तक रोक
मोहला संभागीय इकाई द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
द कोरस टीमकोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नागवंशी गोंडवाना समाज की मोहला संभाग इकाई द्वारा शादी-ब्याह के साथ ही जन्मदिन, छट्ठी जैसे दूसरे सामाजिक कार्यक्रमों पर भी 5 मई तक रोक लगा दी गई है।

कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नागवंशी गोंडवाना समाज की मोहला संभाग इकाई द्वारा शादी-ब्याह के साथ ही जन्मदिन, छट्ठी जैसे दूसरे सामाजिक कार्यक्रमों पर भी 5 मई तक रोक लगा दी गई है।
वहीं आवश्यकता पडऩे पर इसे आगे बढ़ाने की बात भी कही गई है। वर्चुअल बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम संरक्षक मोहन छिड़को, महासचिव संजीत ठाकुर, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, संभागीय सचिव कुमार कोरेटी, युवा प्रभाग के अध्यक्ष अंगद सलामे, महिला प्रभाग की अध्यक्ष समृत उसेंडी, तुलसी राम मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश हिढामें, बाबूराव हिढको, दिनेश कोरेटी, रोहित कौर, दिनेश उसेंडी आदि इस वर्चुअल बैठक में शामिल थे।
संगठन के अधिकारी - कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इससे हमारा समाज भी अछूता नहीं रह है। कोरोना के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि लोगों के बीच अधिक से अधिक शारिरिक दूरी रहे।
सामाजिक कार्यक्रमों में इस सावधानी के नहीं बरतने के कारण कोरोना के फैलने की अधिकतम संभावना होती है।
इसे देखते हुए समाज द्वारा 5 मई तक सामाजिक आयोजनों पर रोक लगाने की पहल की गई है, जिसका स्वागत समाज के सदस्यों ने भी किया है और इस निर्णय के लिए पदाधिकारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि ध्रुव गोंड समाज के तहसील अध्यक्ष संत कुमार नेताम ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में नियंत्रण प्राप्त होने तक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने की अपील की है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।
Add Comment