छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर ने दी विश्वरूप राय चौधरी को चुनौती
डॉक्टर आर के सुखदेवेविश्वरुप राय चौधरी जैसे मूर्खों को चैलेंज करता हूं इस तरह गलत बात जनमानस में ना डाले विज्ञान के खिलाफ कोई बात ना बोले विश्वरूप राय चौधरी तुम अंधविश्वास फैला रहे हो। सविधान की धारा फिफ्टी वन ज के तहत मैं तुम्हें जेल की हवा खिलाऊंगा। हिम्मत है तो मेरा चैलेंज स्वीकार करो।

विश्वरूप राय चौधरी कथित डॉक्टर किसी भी चिकित्सक की संस्थान की डिग्री इसके पास नहीं है। यह पहले मोटिवेशन के लिए शहर शहर जाकर बेरोजगार को मोटिवेट करता था अब नया धंधा चालू कर दिया है।
वह पुस्तक बेच रहा है कह रहा है इस पुस्तक में इलाज है कोरोना का इलाज डर है डर भाग जाएगा करोना नहीं होगा। मैं विश्वरूप राय चौधरी को फर्जी आदमी समझता हूं वह आए और एम्स में 8 दिन तक बिना मास्क लगाए मरीजों के बीच में रहे करोना से मृत्यु हजार में मात्र 10 लोगों की होती है 990 लोग ठीक हो रहे हैं।
मेडिकल साइंस में करोना का इलाज नहीं है यह खुद मेडिकल साइंस कहता है सिंप्टोमेटिक इलाज है। इसी का बेनिफिट लेकर कुछ आयुर्वेद वाले आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का हा नींबू पानी दूध हल्दी आदि का सेवन के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
कुछ लोगों ने अपनी दवा बनाई है कोरोन नीत दुनिया भर के लोग चालाक और बेईमान लोग अपनी दवा बेच रहे हैं। जिनको दवा नहीं आता वह किताब बेच रहे हैं।
इसमें से एक विश्वरुप राय चौधरी है विश्वरूप राय चौधरी से जो प्रश्न पूछ रहा है वह यह प्रश्न क्यों नहीं पूछता कि चलो एम्स में बिना मास्क के बिना दवा के 8 दिन मरीजों के बीच में रहो जो प्रश्न पूछ रहा है और उससे सेटिंग है।
मैं विश्वरूप राय चौधरी को चैलेंज करता हूं आपने डर भगाने के उपाय कोकोनट जूस संतरा जूस नींबू पानी वाला विश्वरुप राय चौधरी से जो है वह यह बिना दवा के एम्स में भर्ती मरीज के बीच 8 दिन रहे तथा जो मरीज वेंटिलेटर में पड़ा है उसके साथ बगल में 5 घंटा बैठे तब हम कहेंगे कि यह निडर आदमी है और बहुत बलवान है।
मैं विश्वरूप राय चौधरी जैसे मूर्खों को AIIMS में भर्ती मरीज के बीच तथा जो मरीज विंटर लेटर में पढ़ा है उसके साथ बगल में बैठे हम कहेंगे निडर आदमी है।
और बहुत बलवान है विश्वरुप राय चौधरी जैसे मूर्खों को चैलेंज करता हूं इस तरह गलत बात जनमानस में ना डाले विज्ञान के खिलाफ कोई बात ना बोले विश्वरूप राय चौधरी तुम अंधविश्वास फैला रहे हो। सविधान की धारा फिफ्टी वन ज के तहत मैं तुम्हें जेल की हवा खिलाऊंगा। हिम्मत है तो मेरा चैलेंज स्वीकार करो।
लेखक तर्कशील परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हैं
Add Comment