तेरा शिवराज तो प्रदेश में मौत बेच रहा है!

हे संघ तू चुप क्यों है.....!

प्रबल सोनी, पत्रकार दमोह मध्यप्रदेश

 

हिन्दू राष्ट्र की कल्पना करना, हर हिन्दू के लिए गर्व की बात हो सकती है,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS की विचारधारा से हम सभी प्रेरणा लेते है, देश में जब भी कोई आपदा आती है तो संघ के स्वयं सेवक आपदा से निपटने में सबसे पहले आगे आते है।

पिछले एक वर्ष से दुनियाभर को तबाह कर चुका कोरोना जैसा दानव जिसने कई परिवारों के माता पिता, दादा दादी, भाई बहिन सगे संबंधी छीन लिए और आज भी मौत का तांडव चल रहा है प्रदेश आपातकाल जैसी परिस्थितियों से जूझ रहा है परंतु ‘हे संघ तू सो रहा है और तेरा शिवराज प्रदेश में मौत बेच रहा है....!!’

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को तो अपने कुकर्मो के कारण आत्महत्या करनी पडी थी, प्रदेश में सरकार भाजपा ने बनाई तो खुशी की लहर दौड़ पडी थी, संघ की स्पष्ट विचारधारा ही तो जिसके कारण भाजपा उनका अनुपालन करती है।

फिर यह कैसी विचारधारा, पर्याप्त बहुत होने के बाद भी एक मात्र विधानसभा सीट जीतने के लिए दमोह जिले भर की जनता की जिन्दगी दांव पर लगाई जा रही है, क्यों सो रहे है।

संघ के विचारक/प्रचारक क्यों नहीं दिख रहा उन्हें दमोह का तांडव, प्रदेश भर में लाक डाउन/ जनता कर्फ्यू और दमोह को केवल इसलिये मुक्त रखा क्योंकि चुनाव जीतना है, प्रदेश भर मे कोरोना फैल रहा है लेकिन चुनाव के कारण कोरोना दमोह आने से डर रहा है,कोविड टेस्ट की जिले संख्या क्या है...?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख, परम पूज्यनीय श्री मोहन भागवत जी आप तो हमारी विचारधारा के सुप्रीम कोर्ट है, आप ही स्वतः संज्ञान लीजिए यह क्या हो रहा है मध्यप्रदेश में!!

कोरोना कर्फ्यू और लाक डाउन में महज इतना अन्तर है कि वह सभी उपक्रम खुले रहेगें जिससे शासन को टैक्स मिलता है पेट्रोल पंप, एटीएम शराब दुकान परंतु फुटफाथ की वह दुकान बंद रहेगी जिससे गरीब परिवार पलता है यह कैसा न्याय...

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी मीडिया मैनेजमेंट के गुरु है, मुख्यमंत्री जी ने वचन लिया है 365 दिनों में 365 पेड़ लगाने का यह प्रशंसनीय विषय है पर 365 दिन मीडिया में दिखने का वह भी आपदा के समय, मुख्यमंत्री जी आपने नमामि नर्मदे यात्रा निकाली थी, लाखों पेड़ लगाये थे अगर उनकी गिनती पूछेगे तो मुझ जैसे व्यक्ति पर कांग्रेसी होने का आरोप जड दिया जायेगां।

इसलिए मेरा निवेदन है आपसे एक ही दिन मे 50 पेड़ लगा दीजिए आपका समय बचेगा उसे सरकारी अस्पतालों को बचाने मे उपयोग कीजिए आपदा को अवसर मे मत लीजिए।

कल रात की बात जरुर करुगां जब आप रात 11 बजे दमोह से चुनाव प्रचार कर भोपाल रवाना हो रहे थे तब भोपाल में आक्सीजन की कमी के कारण लगभग एक दर्जन कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया वह सभी अपने प्रदेश के लोग थे।

अपनी बात इसी आशा और विश्वास के साथ कर रहा हूँ कि दमोह विधानसभा उप चुनाव होने जीतने के बाद आप दमोह जिले को कोरोना कर्फ्यू/ लाक डाउन नहीं लगने देगे जनता आवाज आप तक पहुंचे इसके लिए जिले भर में Whattsapp चलाने वालों से निवेदन करेगें कि अपनी डीपी पर आपका फोटो लगाकर अभियान चलाये।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment