तीन कृषि कानूनों की वापसी पर रेल रोको आंदोलन

द कोरस टीम

 

किसान विरोधी तीनो कृषि कानूनों को वापसी व समर्थन मूल्य गांरटी कानून को लेकर लगातार देश में किसान आंदोलन कर रहे है। लाखों किसान दो महिने से भी अधिक समय से देश की राजधानी में डटे हुए है। जिसमें सैंकड़ों किसान शहीद हो चुके है। सरकार से कई दौर के बातचीत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला है।

सरकार अपने अड़ियल रूख पर कायम है। और आंदोलन को बदनाम करने व तोड़ने हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसे में दिल्ली के साथ साथ पूरे देश में आंदोलन तेज होने लगे हैं। संगठन दिल्ली आंदोलन में भागीदारी बढ़ाने के साथ साथ जिले व राज्य में आंदोलन तेज करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं और राष्ट्रीय आंदोलन के आव्हान के अनुरूप लगातार संघर्ष कर रहे है।

अभी तक कई जत्थे दिल्ली जा चुके है। जिले से सैकड़ों  किसानों ने दिल्ली में जनवरी को किसान गणतंत्र परेड में भाग लिया छत्तीसगढ़ की झांकी भी निकाली। समर्थन मूल्य अधिकार यात्रा, धरना प्रदर्शन, हाइवे जाम, श्रद्धांजली सभा बाईक रैली गांव-गांव में बइठका का आयोजन इत्यादि लगातार चल रहे है जिन्हे और तेज करने की कोशिश हो रही है।

रणनीति के रूप में राष्ट्रीय आंदोलन ने 18 फरवरी 2021 को देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन से जुड़े संगठनों ने राजनांदगांव में रेल रोको आंदोलन के दौरान रेल रोकने से पहले हिरासत में ले लिये गये।


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment