सिरपुर में विश्वविद्यालय खोलने का ज्ञापन अपूर्ण

नंदेश्वर/बी.एस. जागृत/नागार्जुन फाउंडेशन सिरपुर

 

संज्ञान सिरपुर में विश्वविद्यालय खोलने का अपूर्ण ज्ञापन के संदर्भ में 

माननीया/माननीय आपके द्वारा जो ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया जा रहा है और जिन संगठनों/संघों द्वारा इस पर सील, मुहर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सर्कुलेट कर रहे हैं वह अपूर्ण ज्ञापन है। आपके संज्ञान में यह बात डालनी ज़रुरी है कि विगत तीन वर्षों से "नागार्जुन फाउंडेशन सिरपुर" के बैनर तले "अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव"23, 24, 25 दिसंबर 2017, द्वितीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव 9, 10 फरवरी 2019 एवं तृतीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव 8, 9, 10 फरवरी 2020 में आयोजित किया गया था।

जिसमें 9, 10 फरवरी 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह एवं 8, 9, 10 फरवरी 2020 को वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके पिता नंदकुमार बघेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी थी।

सिरपुर की बौद्ध विरासत को अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय पहचान मिल सके एवं बौद्ध विरासत को संभालकर रख सके इसलिए "सिरपुर नागार्जुन फाउंडेशन" एवं 2019, 2020 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 6 से 8 देशों के भिक्खु/भिक्खुनीयो एवं विभिन्न संगठनों द्वारा भी सिरपुर में उच्च स्तर की शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय होने की बात कही गई थी।

नागार्जुन फाउंडेशन द्वारा 2019 मे रमनसिंह एवम्  2020 में वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निम्न बिंदुओं  पर अपनी मांगो से अवगत कराया गया था

1. उच्च स्तरीय अधयन / अध्यापन के लिए आवासीय हायर स्टडीज ऑफ बुधिज्म कॉलेज  की व्यवस्था।

2. भिखू/भिक्षुणियों एवम् उपासक,/उपासिकाओ के लिए रहने की व्यवस्था

3. पुस्तकालय

4. बुद्ध विहार/मेडिटेशन हॉल

5. संग्रहालय।

  • कृपया आप अपने अधूरे ज्ञापन की त्रुटि  को सुधार कर निम्न बिंदुओं कों भी जोड़ कर सारगर्भित ज्ञापन प्रस्तुत करे।
  •  उच्च स्तरीय अध्ययन/अध्यापन के लिए आवासीय बुद्धिस्ट कॉलेज ऑफ स्टडीज की स्थापना।
  • राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के भिखु/भिखुनियो के रहने की व्यवस्था।
  • पुस्तकालय का निर्माण जिसमें पाली एवम् विभिन्न भाषाओं के बौद्ध साहित्य होंगे।बुद्ध विहार के साथ मेडिटेशन के लिए आवासीय हाल, जिसमें 500 लोगों की बैठने की व्यवस्था भी हो।
  • संग्रहालय का निर्माण, जिसमे सिरपुर के उत्खनन में बौद्ध कालीन अवशेषों को सिरपुर मै ही संरक्षित रखा जा सके। जिससे पर्यटकों के लिए उसी परिवेश एवम् परिस्थितियों में समझने में आसानी हो।

माननीय से निवेदन है कि कृपया आप अपने ज्ञापन में उपरोक्त पांच बिंदुओं को जोड़कर ज्ञापन पुनः प्रसारित करें। साधु, साधु, साधु

धन्यवाद
निवेदक 
नागार्जुन फाउंडेशन सिरपुर
जिला-महासमुन्द, छत्तीसगढ़

सहयोगी संस्थाएं


  • सिरपुर नागार्जुन फाउंडेशन ,सिरपुर
  • एचिवर्स फाउंडेशन फॉर सोसियो इकोनोमिक  एम्पावरमेंट नई दिल्ली
  • बोधि सत्व नागार्जुन संस्था एवम् अनुसंधान केन्द्र ,नागपुर
  • गौतम बुद्ध कल्चरल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, ग्रेटर नोएडा।
  •  मिशन पे बेक टू सोसायटी, गाजियाबाद।
  • धम्मा लरनिंग सेंटर, समथ, उ. प्र।
  • द बुद्धस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया,भिलाई,रायपुर
  • समता सैनिक दल,(C.G/M.H)
  • गुरुघसीदास साहित्य  एकेडमी एवम् संस्कृति
  • छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज, छ.ग
  • अम्बेडकर शिक्षा मित्र सोसायटी , सेक्टर 6 , भिलाई, छ. ग.

Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment

  • 12/04/2021 BUDDHARATNA BHIKKHU

    Sirpur is a Buddhist spot ,so must protect by only Buddhist activities

    Reply on 13/04/2021
    BUDDHARATNA BHIKKHU