आदिवासी क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क ठप
एक ओर जहां दुनिया फाइव जी की स्प्रीड से दौड़ रही है वहीं देश का बीएसएनएल नेटवर्क निजी कम्पनियों की तुलना में स्लो चल रहा है। उत्तर बस्तर के बडग़ांववासी बीएसएनएल नेटवर्क से खासा परेशान चल रहे हैं।

बडग़ांव में बीएसएनएल नेटवर्क के ठप होने से विशेषकर युवा वर्ग काफी परेशान हैं जिन्हें इंटरनेट पढ़ाई के साथ कई और काम करने होते हैं।
सुदूर बस्तर के आदिवासी क्षेत्र पिछले कई दिनों से नेटवर्क ठप होने की समस्या से जूझ रही है जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।
डिजीटल के युग में नेटवर्क का न होना कई तरह के समस्या को जन्म देता है। नेटवर्क के ठप होने से ऑनलाइन बैंकिंग तथा ग्राहक सेवा केंद्र के कामकाज ठप हैं।
गांववासी बता रहे हैं कि सप्ताह भर से नेटवर्क ही नहीं है इसके अलावा कापसी, पखांजूर तथा बांदे में भी इसी तरह की समस्या बनी हुई है नेटवर्क के ठप होने से कई घंटों तक यहां नेटवर्क नदारत रहता है जिससे युवा वर्ग की पढ़ाई लिखाई और इससे जुड़े सभी कार्य प्रभावित है।
डिजीटल के युग में नेटवर्क के ना होने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने कार्य प्रभवित हो रहे होंगे। नेटवर्क की ये कोई पहली बार की समस्या नहीं हैं।
यहां यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसे सुधारने में कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे हैं।
बीएसएनएल के अधिकारी राजेश बंछोर से बातचीत होने पर उनका कहना है कि केवटी से पखांजूर के बीच मैन्टेनेंश का कार्य चल रहा है 8 से 10 दिनों के अंदर सारी समस्या सुधार ली जाएगी।
Add Comment