सिंदूरी
दीप्ति ओग्रे
24-03-2021
औषधीय पौधा सिंदूरी का वानस्पतिक नाम बिक्सा ओरेलाना व हिंदी नाम लटकन है. इसे हम अंग्रेजी में लिपस्टिक ट्री (Lipstick Tree) भी कहते हैं।

हमारे पास सब कुछ प्राकृतिक था पर अधिक लाभ की लालसा ने हमे केमिकल युक्त बना दिया।
औषधीय पौधा सिंदूरी का वानस्पतिक नाम बिक्सा ओरेलाना व हिंदी नाम लटकन है. इसे हम अंग्रेजी में लिपस्टिक ट्री (Lipstick Tree) भी कहते हैं।
लिपस्टिक और ड्राई कलर बनाने में भी इस्तेमाल
सूखापाउडर सिंदूर बनाने के अलावा इस प्लांट का इस्तेमाल लिपस्टिक बनाने में भी होता है।
बीजों के पाउडर को नैचुरल कलर माना जाता है।
ड्राई कलर बनाने में भी यह रंग इस्तेमाल होता है।
इन सब के अलावा इस पाउडर का प्रयोग सूप, ग्रेवी, सॉस, बनाने में भी किया जाता है।
Add Comment