छात्राओं से छेड़खानी, शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े गिरफ्तार
आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है
दक्षिण कोसल टीममोहला थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने प्रधान पाठक से शिकायत की थी।

जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मोहला पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े (50) स्कूली की नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी करता था, उसने गंदी बातें करता था।
मामले की जानकारी छात्राओं ने अपने परिजनों और स्कूल के प्रधान पाठक को दी।
आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान पाठक ने इसकी मोहला पुलिस से की। पुलिस टीम ने छात्राओं का बयान लिया।
जिसके बाद आरोपी शिक्षक जोगीराव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी सहित पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हो चुकी है।
Add Comment