‘भूलन द मेज’ छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार
22-03-2021
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी अंतर्गत निर्देशक एवं निर्माता मनोज वर्मा द्वारा बनाई गयी ‘भूलन द मेज’ नामक छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ।

‘भूलन द मेज’ छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गयाहै. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए ये एक बेहद गौरवमयी क्षण है. फिल्म के डायरेक्टर मनोज वर्मा और टीम को मिल रहे हैं बधाईयां।
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी अंतर्गत निर्देशक एवं निर्माता मनोज वर्मा द्वारा बनाई गयी ‘भूलन द मेज’ नामक छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई. यह फिल्म संजीव बक्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर आधारित है.(1/2) pic.twitter.com/VTC0Brj4g3
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 22, 2021
भूलन कांदा बेल मिल गई
केशकाल के जंगल में डॉक्यूमेंट्री शूट के दौरान वैधराज रघुराम के साथ जंगल में भूलन" जिस पर फ़िल्म भूलन द मेज़ का निर्माण किया गया है, बड़े सहज रूप से मिल गया। इसे वहां भूलन बेल के नाम से पहचानते हैं । इस पर पैर पड़ जाने से आदमी रास्ता भटक जाता है । वैधराज ने बतलाया कि इसका औषधीय महत्व भी है इसे मलेरिया के इलाज में उपयोग में लाया जाता है ।
Add Comment