‘भूलन द मेज’ छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार


 

‘भूलन द मेज’ छत्तीसगढ़ी फिल्म को बेस्ट फिल्म पुरस्कार के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गयाहै. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए ये एक बेहद गौरवमयी क्षण है. फिल्म के डायरेक्टर मनोज वर्मा और टीम को  मिल रहे हैं बधाईयां।

 

 
भूलन कांदा बेल मिल गई 
केशकाल के जंगल में डॉक्यूमेंट्री शूट के दौरान वैधराज रघुराम के साथ जंगल में भूलन" जिस पर फ़िल्म भूलन द मेज़ का निर्माण किया गया है, बड़े सहज रूप से मिल गया। इसे वहां भूलन बेल के नाम से पहचानते हैं । इस पर पैर पड़ जाने से आदमी रास्ता भटक जाता है । वैधराज ने बतलाया कि इसका औषधीय महत्व भी है इसे मलेरिया के इलाज में उपयोग में लाया जाता है ।

Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment