भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और कश्मीर क्षेत्रों में किए हमले 

पाकिस्तानी हमले में दस नागरिकों की मौत, लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

दक्षिण कोसल टीम

 

आपरेशन सिंदूर पर इस बारे में रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान में जो कहा गया है, उसका लब्बोलुआब इस प्रकार है-
‘भारतीय सशस्त्र बलों ने मध्य रात्रि के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर नौ स्थलों को निशाना बनाया गया।

मंत्रालय ने कहा कि ‘हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।’ ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।’

दैनिक भास्कर के खबर के अनुसार पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के जिन खास ‘आतंकी अड्डों’ को निशाना बनाने का दावा किया गया है, वे इस प्रकार हैं-

भारत ने पाकिस्तान में 9 टारगेट्स क्यों चुने

बहावलपुर

इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 100 किमी दूर जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर।

मुरीदके

सांबा से 30 किमी दूर लश्कर-ए-तैयबा का कैंप, मुंबई हमले के आतंकी यहीं से आए थे।

गुलपुर

एलओसी के पास पुंछ-राजौरी से 35 किमी दूर। 20, अप्रैल 2023 को पुंछ और 24 जून, 2024 को तीर्थयात्रियों की बस पर हमला यहीं से प्लान हुआ था।

सवाई

पीओके के पास तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किमी दूर लश्कर का कैंप। 21 अक्टूबर 2024 को गांदरबल, 24 अक्टूबर 2024 को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमला यहीं से प्लान किया गया।

बिलाल

जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड।

कोटली

राजौरी के पास एलओसी से 15 किमी दूर लश्कर-ए-तैयबा का कैंप। यहां करीब 50 आतंकी थे।

बरनाला

राजौरी पास एलओसी से 10 किमी दूर आतंकी कैंप ।

सरजाल

सांबा-कठुआ के पास इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 8 किमी दूर जैश-ए-मोहम्मद का कैंप।

महमूना

सियालकोट के पास इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किमी दूर हिजबुल्ला का ट्रेनिंग सेंटर।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया है। बीबीसी के अनुसार भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।जैसा कि सभी जानते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक के मारे जाने से दोनों देशों के मध्य तनाव में भारी वृद्धि हुई है। इसी तनावपूर्ण स्थिति में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के अंदर बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, मुरिदके और कोटली जैसे स्थानों पर नौ सैन्य हमले किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर अंजाम दिया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया। प्रिंट में प्रकाशित भाषा न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा प्राप्त खबरों को माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तडक़े आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब और पीओके के शहरों पर मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘भारत ने बीती रात छह स्थान पर हमला किया। पाकिस्तान ने 26 लोगों को खो दिया और 46 लोग घायल हुए हैं।’भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तडक़े पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था।

चौधरी ने बताया कि अहमदपुर ईस्ट के बहावलपुर इलाके में सुब्हान मस्जिद पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि इनमें दो लड़कियां, सात महिलाएं और चार पुरुषों की मौत हुई जबकि 28 पुरुष और नौ महिलाओं समेत 37 अन्य लोग घायल हुए।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक लडक़ी और एक लडक़ा शामिल है। चौधरी ने बताया कि कोटली में अब्बत मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में 16 वर्षीय लडक़ी और 18 वर्षीय लडक़े की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि मुरीदके में हुए हमले में उमालकुरा मस्जिद को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सियालकोट और शकरगढ़ इलाके में हुए हमलों में किसी की जान नहीं गई।उन्होंने कहा कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी में पांच नागरिक मारे गए।

चौधरी ने कहा, ‘किसी भी समय भारतीय विमान पाकिस्तान में दाखिल नहीं हो पाए और किसी भी पाकिस्तानी विमान ने भारत में प्रवेश नहीं किया। पाकिस्तानी वायुसेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।’

एक अन्य घटनाक्रम में उन्होंने कहा कि भारत ने जल भंडारण बांध पर हमला करके नीलम झेलम परियोजना को भी निशाना बनाया है। उन्होंने इसे एक खतरनाक संकेत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हमले के समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में कई स्थानीय उड़ानें और 57 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही थीं और भारतीय हमलों से वे भी प्रभावित हो सकती थीं।

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किए।उन्होंने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में इसका करारा जवाब दिया जा रहा है।’ शरीफ ने कहा कि उनके सशस्त्र बल ‘बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।’

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटे तक सभी हवाई परिचालन के लिए बंद कर दिया है। उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘इसने (भारतीय कार्रवाई) क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है।’

विदेश कार्यालय ने एक बयान में ‘भारतीय वायुसेना द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए’ किए गए हमलों को ‘युद्ध का अकारण और स्पष्ट कृत्य’ करार दिया।रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इसे चुकाया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीव्र और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा। आसिफ ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी स्थान खुले हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया या नागरिकों को।’

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया।सैन्य प्रवक्ता ने समाचार चैनल ‘एआरवाई’ को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं। यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई।’ उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपने हिसाब से उचित समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। इस घोर उकसावे का जवाब दिया जाएगा।’

प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले से भारत को जो ‘अस्थायी खुशी’ मिली है, उसकी जगह उसे स्थायी ग़म मिलेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि ‘यह शर्मनाक है। हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल पहुंच रहे थे। मुझे लगता है कि बीते समय में जो हुआ उस आधार पर अंदाजा था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। बस उम्मीद कर सकता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।’

वहीं जवाबी हमले की खबरें आ रही हैं। द वायर में जहांगीर अली की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बुधवार (7 मई) की सुबह तनावपूर्ण स्थिति देखी गई, जब राजधानी श्रीनगर और जम्मू के अखनूर के बाहरी इलाकों में दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में केंद्र शासित प्रदेश के दो जिलों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।

नियंत्रण रेखा से सटे जम्मू के पुंछ जिले में एक रिहायशी इलाके में पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी किए जाने से वन विभाग के एक अधिकारी सहित कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य घायल हो गए।

फिलहाल अधिकारियों ने श्रीनगर और जम्मू में केवल दो नागरिक हवाई अड्डों को बंद किया है, जिन्हें कथित तौर पर भारतीय वायु सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। वहीं, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की खबरों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बंद रखने के लिए कहा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की आधी रात को श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के आस-पास के इलाकों में रहने वाले कई लोग एक जोरदार धमाके से उठे. ऐसा माना जा रहा है कि यह धमाका राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर पंपोर के वुयान इलाके में एक लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुआ।

 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment