आज बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 3 बजे होगा जारी
सीएम साय परीक्षा के परिणाम करेंगे घोषित
दक्षिण कोसल टीमछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2025 परिणाम और समय की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज बुधवार 7 मई को दोपहर 3:00 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग ने अपने अधिकृत वेबसाइट में बीते कल यानि 6 मई को ही इस आशय की घोषणा कर दी गई थी। मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य मरीक्षा वर्ष 2025 के परीक्षा परिणाम आज अपराह्न 3:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा घोषित किया जाएगा।
मंडल द्वारा परीक्षार्थियों हेतु विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। कयास यह लगाया जा रहा हैं कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी क्या लड़कियां प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने में सफल हो सकेंगी।
देखने में आ रहा हैं कि अभिभावकों और परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम की बेसब्री से इंतजार हैं। बहरहाल देखना यह है कि जब सारा शहर एजूकेशनल हब के रूप में परिवर्तित हो रहा हो, उस स्थिति में क्या ग्रामीण क्षेत्र इस बार भी बेहतर परिणाम देने में सफल हो सकेगा?
Add Comment