चुनाव : सोशल मीडिया वॉर

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025

दिलीप साहू

 

प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायत चुनाव में महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही प्रचार अभियान में तेजी आ गई हैअभियान में तेजी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वॉर पलटवार शुरू हो गया है।

बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने पर तंज कसा है और लिखा है कि कांग्रेस परजीवी, प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है, कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है।

दूसरी तरफ कांग्रेस ने कार्टून के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा है। जिसमें घोषणा पत्र के लिए बीजेपी द्वारा सुझाव मांगने पर तंज कसते हुए लिखा है कि... लबरा गैंग कर रहा सुझाव मांगने का ढोंग।

वहीं कांग्रेस के लबरा गैंग वाले पोस्टर पर पलटवार करते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ में घोषित लबरा पार्टी कौन है? यह चुनाव में दिखा है। घोषणा पत्र को पूरा कैसे किया जाता है। यह BJP ने कर के बताया है।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि 1 साल में इन्होंने कुछ नहीं किया। 500 सौ में सिलेंडर देने वाले, प्रधानमंत्री आवास देने वाले, 3100 रुपए समर्थन मूल्य देने वाले, एक लाख नौकरी देने वाले ...अब तक यह मिला नहीं तो लबरा कौन हुआ? क्या एक लाख नौकरी मिला क्या? 3100 रुपए समर्थन मूल्य मिला क्या? 5 सौ में सिलेंडर दे रहे हैं क्या?

यहां सनी लियोन जैसे लोगों को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है इससे बड़ी बात क्या हो सकता है।

राजनीतिक दलों के लिए अब चुनाव भी जंग की तरह हो गया है। जहां साम, दाम, दंड, भेद समेत सभी पैंतरों का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि विपक्षी को मात देकर अपनी पार्टी का परचम लहराया जा सकें। अभी तो प्रचार की शुरुआत है। अब देखना दिलचस्प होगा आगे और किस तरह के वॉर पलटवार होता है?

 


Add Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment

Your Comment